Reasoning Quiz Part-32 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?
(A) बुधवार
(B) गुरूवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
      
Answer : बुधवार
Question. 2 - यदि अरूण उत्तर की ओर अभिमुख होकर सिर के बल खड़ा होता है तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा की ओर होगा ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण- उत्तर
(C) पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पूर्व
Question. 3 - एक घड़ी में 4.30 बजे हैं | यदि मिनट की सुई पूर्व की ओर है तो घण्टे की सुई किस दिशा में होगी ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्तर-पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उत्तर-पूर्व
Question. 4 - अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर K और S के मध्य में स्थित अक्षर के दायीं ओर तीसरा अक्षर कौन-सा होगा ?
(A) V
(B) R
(C) H
(D) G
      
Answer : R
Question. 5 - एक पुरूष ने एक औरत से कहा कि तुम्हारे इकलौते भाई की बहन मेरी माँ है | आप बताएँ कि उस औरत का पुरूष की नानी से क्या सम्बन्ध है |
(A) चाची
(B) भतीजी
(C) मामी
(D) पुत्री
      
Answer : पुत्री
Question. 6 - यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : शुक्रवार
Question. 7 - 12 घटें में घड़ी के बजने की संख्या ?
(A) 100 बार
(B) 23 बार
(C) 78 बार
(D) 12 बार
      
Answer : 78 बार
Question. 8 - PROPERTY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर है जितने वर्णक्षरों में हैं?
(A) 0
(B) 4
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इनमें से कोई नहीं
Question. 9 - यदि संख्या 6392475 में प्रत्येक अंक से बदल दिया जाए और सभी अंकों को बाएँ से दाएँ आरोही क्रम में लगाया जाए तो दाएँ छोर से तीसरा अंक कौनसा होगा ?
(A) 9
(B) 5
(C) 2
(D) इनमें से कोई नही
      
Answer : 5
Question. 10 - अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से 11 वां अक्षर से दायें 18 वाँ अक्षर कौनसा होगा |
(A) U
(B) C
(C) T
(D) H
      
Answer : U
Question. 11 - शब्द PATH के अक्षरों को अलग -अलग कितनी तरह क्रम्बध्द किया जा सकता है |
(A) 34
(B) 12
(C) 67
(D) 24
      
Answer : 24