Reasoning Quiz Part-30 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यदि MASTER को 632145 के रूप में लिखा जाता है , तो TEARS को कैसे लिखेंगे ?
(A) 5413
(B) 35142
(C) 14352
(D) 52314
      
Answer : 14352
Question. 2 - यदि BHASHA को 154754 लिखा जाता है और BRAIN को 13408 लिखा जाता है, तो AHINSA को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 450874
(B) 5405874
(C) 458407
(D) 236490
      
Answer : 450874
Question. 3 - यदि FAN को कूट -भाषा में 21,26,13 लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में DEAD को कूट भाषा में क्या लिखा जायेगा ?
(A) 23,22,32,33
(B) 22,23,24
(C) 33,22,21,32
(D) 23,22,26,23
      
Answer : 23,22,26,23
Question. 4 - यदि CAT को एक कूटलिपि में 3120 लिखा जाता है तो NAVIN को उस कूटलिपि में किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 263819
(B) 1638209
(C) 13427829
(D) 14122914
      
Answer : 14122914
Question. 5 - किसी कूट-भाषा में श्वेत का अर्थ काला है, काला का अर्थ पीला है, पीला का अर्थ श्वेत, नीला का अर्थ लाल है और लाल का अर्थ हरा है, तो उस भाषा में रूधिर का रंग क्या है ?
(A) पीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) नीला
      
Answer : हरा
Question. 6 - यदि FLOWER को EMNXDS कोड़ में लिखा जाता है, तो उस कोड़ में SHOWER को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) RICH
(B) SEATING
(C) TRUST
(D) RINXDS
      
Answer : RINXDS
Question. 7 - यदि DEAN को NOKX लिखा जाए, तो NEED को उस कूट-भाषा में क्या लिखा जाएगा ?
(A) XOON
(B) XNON
(C) ONOX
(D) NVTID
      
Answer : NVTID
Question. 8 - यदि किसी कूट -भाषा में HYDROGEN को JCJZYSSD लिखा जाता है, तो उसी कूट-भाषा में ANTIMONY को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) GREAT
(B) COUP
(C) EQWPVTA
(D) CRZQWABO
      
Answer : CRZQWABO
Question. 9 - यदि एक कूट भाषा में NEUROTIC को TICRONEU लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में PSYCHOTIC को किस प्रकार लिख सकते है ?
(A) TICCHOPSY
(B) TRAUMA
(C) TROUGH
(D) TIMETABLE
      
Answer : TICCHOPSY
Question. 10 - यदि KEDGY को कूट -भाषा में EKDYG लिखा जाए तो उस कूट - भाषा में LIGHT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) IMPOSSIBLE
(B) IMPOSE
(C) ILGTH
(D) JLGHT
      
Answer : ILGTH