Reasoning Quiz Part-27 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - SECURITY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोडे हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अग्रेजी वर्णानुक्रम में उनके बीच हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : तीन
Question. 2 - यदि अग्रेंजी वर्णमाला के प्रथम अर्ध्दांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 15 वें अक्षर के बायें 8 वीं अक्षर कौन-सा होगा ?
(A) E
(B) R
(C) G
(D) O
      
Answer : G
Question. 3 - BUCKET शब्द में कितने अक्षर जोड़ हैं जिसके बीच अक्षरमाला में उसके बीच कितने अक्षर होते हैं उतनी ही अक्षर शब्द में भी हों ?
(A) 4
(B) 1
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 1
Question. 4 - यदि शब्द WEBPAGE प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके अगले अक्षर से तथा प्र्तत्येक व्यन्जन को अग्रेंजी वर्णमाला में उसके पहले अक्षर प्रतिस्थापित किया जाए तो कौनसा अक्
(A) F
(B) K
(C) O
(D) M
      
Answer : F
Question. 5 - नीचे दिए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके चार विकल्पों में से कौनसा शब्द नहीं बनाया जा सकता ? INDEPENDENCE
(A) DEEPEN
(B) DICE
(C) INDEED
(D) PENANCE
      
Answer : PENANCE
Question. 6 - यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्ध्दाश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाये तो बायें से 17 वें अक्षर के बायें 9 वां अक्षर क्या होगा ?
(A) M
(B) N
(C) F
(D) G
      
Answer : F
Question. 7 - अनु का एक भाई मोहन है | अनु , चंद्रा का पुत्र है | बिमान, चन्द्रा के पिता है | रिश्ते में मोहन , बिमान का क्या लहता है ?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) पौत्र
(D) भतीजा
      
Answer : पौत्र
Question. 8 - P,T का पिता है T,M की पुत्री है M,K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है ?
(A) भाई
(B) पौत्र
(C) दामाद
(D) इनमें से कोइ नहीं
      
Answer : दामाद
Question. 9 - A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है | B की पत्नी से A का क्या संबंध है ?
(A) मामी
(B) चाची
(C) भतीजी
(D) बहन
      
Answer : मामी
Question. 10 - दिये गये अंकों के समूह में 8415267903 में अंकों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच ठीक उतने ही अंक है जितने कि इन्हें आरोही क्रम में सजाने के बाद उनके बीच होण्गें ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) तीन से अधिक
      
Answer : तीन से अधिक