Reasoning Quiz Part-23 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - तरूण ने अपने घर से पूर्व दिशा में बस -स्टाप की ओर जाना शुरू किया जो 3 किमी. दूर है, फिर वह सीधा बस में दाई ओर अपने स्कूल की ओर चल पड़ा जो 4 किमी दूर है उसके घर से स्कूल की सीधी दूरी कितनì
(A) 23 किमी
(B) 2 किमी.
(C) 5 किमी
(D) 8 किमी
      
Answer : 5 किमी
Question. 2 - घड़ी में पौने तीन बजे है | यदि मिनट की सूई उत्तर दिशा में है तो घण्टे की सूई किस दिशा की ओर होगी |
(A) उत्तर - पूर्व
(B) दक्षिण- पूर्व
(C) दक्षिण- उत्तर
(D) उत्तर
      
Answer : दक्षिण- पूर्व
Question. 3 - यदि उत्तर - पूर्व , दक्षिण हो जाऐ , दक्षिण -पूर्व , पश्चिम हो जाऐ और सभी दिशाऐं इसी प्रकार बदल जाऐं तो अब उत्तर दिशा क्या हो जाएगी ?
(A) पूर्व- पश्चिम
(B) दक्षिण- पूर्व
(C) दक्षिण- उत्तर
(D) इनमें से कोई नही
      
Answer : दक्षिण- पूर्व
Question. 4 - पवन सिर के सहारे उल्टा खड़ा है यदि उसका दांया हाथ पूर्व दिशा में हो तो उसका मुख किस दिशा में है ?
(A) उत्तर- पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दक्षिण
Question. 5 - मोनू किसी बिन्दु से 4 किमी. उत्तर दिशा में, फिर दायीं ओर 3 किमी. , अंत में दायीं ओर मुड़कर 7 किमी. चलता है तो बताओ अब वह प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण- पूर्व
(B) उत्तर - पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर - दक्षिण
      
Answer : दक्षिण- पूर्व
Question. 6 - यदि किशन का घर सोनू के घर के दक्षिण में स्थित है और आयुष का घर सोनू के घर के पूरब में स्थित है, तो किशन का घर आयुष के घर से किस दिशा में स्थित है ?
(A) उत्तर - पश्चिम
(B) दक्षिण - पश्चिम
(C) दक्षिण- पूर्व
(D) इनमें से कोइ नहीं
      
Answer : दक्षिण - पश्चिम
Question. 7 - रामू , श्याम के 40 मी. दक्षिण - पश्चिम में है | रवि , श्याम के 40 मीटर दक्षिण - पूर्व में है | बताओ कि रवि रामू के किस दिशा में है ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण- पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर - दक्षिण
      
Answer : पूर्व
Question. 8 - यदि उत्तर को उत्तर - पूर्व कहा जाये, दक्षिण को दक्षिण -पश्चिम कहा जाये तो पूर्व को क्या कहा जायेगा ?
(A) पश्चिम - उत्तर
(B) दक्षिण- पूर्व
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दक्षिण- पूर्व
Question. 9 - मनीषा उत्तर की ओर 15 मीटर गई फिर पश्चिम की ओर 10 मीटर चली | पुनः पूरब को मुड़कर 10 मीटर आगे गई | मनीषा प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है ?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण - उत्तर
(D) उत्तर
      
Answer : उत्तर
Question. 10 - A , M के दक्षिण पूर्व में है तथा N, A के उत्तर पूर्व में है तो M , N से किस दिशा में है
(A) उत्तर - पूर्व
(B) दक्षिण- पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
      
Answer : पश्चिम