Reasoning Quiz Part-22 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यदि किसी सांकेतिक भाषा में TELEGRAM को SDMFFQBN लिखा जाता है तो उसी भाषा में ENVELOPE को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) DHWKBEW
(B) DMWFKNQF
(C) DOMSNTWE
(D) DGHETA V
      
Answer : DMWFKNQF
Question. 2 - 3 बजे घड़ी में घण्टे की सुई पूर्व दिशा में हो तो मिनट की सुई किस दिशा में होगी ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण - पश्चिम
(D) इनमें से कोइ नहीं
      
Answer : उत्तर
Question. 3 - 6 बजकर 20 मिनट में मिनट तथा घण्टे की सुई के मध्य का कोण ज्ञात करो ?
(A) 120 ड़िग्री
(B) 90 ड़िग्री
(C) 30 ड़िग्री
(D) 70 ड़िग्री
      
Answer : 70 ड़िग्री
Question. 4 - सुबह 10 बजे से रात्रि 10 तक चलते हुए एक घड़ी की घण्टे की सुई तथा मिनट की सुई कितनी बार समकोणों पर स्थित होगी ?
(A) 11
(B) 90
(C) 44
(D) 87
      
Answer : 44
Question. 5 - अगर एक घड़ी में 5:25 अपरान्ह है तो शीशे में उस घड़ी में कितने बजे दिखाई पड़ेंगे ?
(A) 6:50
(B) 5:23
(C) 6:35
(D) 4:20
      
Answer : 6:35
Question. 6 - किसी घड़ी के समय को दर्पण में देखने पर 11: 50 दिखाई देता है तो घड़ी में वास्तविक समय क्या हो रहा है -
(A) 3:34
(B) 9:20
(C) 12:10
(D) 12:10
      
Answer : 12:10
Question. 7 - घड़ी की सैकण्ड़ वाली सुई 1 सैकण्ड़ में कितने ड़िग्री का कोण बनाऐगी
(A) 230 ड़िग्री
(B) 6 ड़िग्री
(C) 7 डिग्री
(D) 2 ड़िग्री
      
Answer : 6 ड़िग्री
Question. 8 - घड़ी की दोनों सुईयां एक दिन में कुल कितनी बार लम्बवत् होती है -
(A) 22 बार
(B) 44 बार
(C) 47 बार
(D) 13 बार
      
Answer : 44 बार
Question. 9 - एक घड़ी 5 घंटे में 2 मिनट सुस्त हो जाती है तो वह 20 मिनट सुस्त कितने घंटों में होगी -
(A) 29 घटें
(B) 50 घटें
(C) 6 मिनट
(D) 20 घटें
      
Answer : 50 घटें
Question. 10 - हरीश ने पूरब की ओर 15 किमी यात्रा की, फिर उत्तर की ओर घूमकर 15 किमी यात्रा की ओर फिर पश्चिम की ओर घूमकर 15 किमी यात्रा की | वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है ?
(A) 3 किमी
(B) 5 किमी
(C) 0 .4 किमी
(D) 15 किमी.
      
Answer : 15 किमी.