Reasoning Quiz Part-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अमन, नमन से तेज दौड़ता है, किन्तु दिवान , मोनू से तेज दौड़ता है, किन्तु विजय जितना तेज नहीं | सबसे तेज कौन दौड़ता है ?
(A) अमन
(B) नमन
(C) विजय
(D) दिवान
      
Answer : विजय
Question. 2 - किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नम्बर ग्यारहवां है तो यह बताइए कि पंक्ति कितने व्यक्ति है?
(A) 14
(B) 21
(C) 22
(D) 24
      
Answer : 21
Question. 3 - पांच लडके राजू, राम , रमेश , मोहन , सोनू एक पंक्ति में हैं | राजू , राम की दाई ओर है ओर मोहन , राम, की बाईं ओर है , लेकिन रमेश की दाई ओर है | यह बताइए कि बाई ओर से दूसरा लड़का कौन है ?
(A) राम
(B) रमेश
(C) सोनू
(D) मोहन
      
Answer : सोनू
Question. 4 - दस लड़कों की एक पंक्ति में जब नमन कोप बाईं ओर दो स्थान स्थानांतरित किया गया, तो वह बाई ओर से आठवां हो गया | पंक्ति के दाई ओर से उसकी पूर्व स्थिथति क्या थी ?
(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 9
      
Answer : 1
Question. 5 - 10 लड़कों की पंक्ति में राजेश बाईं ओर 5 स्थान खिसकने पर बाएं छोर से तीसरा हो जाता है | पंक्ति में दाई ओर से उसकी प्रारंभिक स्थिति क्या थी ?
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 2
      
Answer : 8
Question. 6 - पांच पुस्तकें एक मेज पर रखीं हैं | उनमें E,A के ऊपर है और C,B के नीचे है | A,B के ऊपर है और D,C के नीचे है | तदनुसार सबसे नीचे कौन -सी पुस्तक रखी है ?
(A) A
(B) C
(C) D
(D) B
      
Answer : D
Question. 7 - सनम का छोटा भाई सुरेश , सीना से आयु में बड़ा है | मीना, दीया से छोटी है किंतु सनम से बड़ी है | आयु में सबसे बड़ी कौन है ?
(A) मीना
(B) दीया
(C) सीना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दीया
Question. 8 - महेश आयु में पवन से बड़ा है | सुन्दर से छोटा है | मनीष सुन्दर से बड़ा है किंतु पवन से छोटा है | चारों में सबसे छोटा कौन है ?
(A) सुन्दर
(B) पवन
(C) मनीष
(D) महेश
      
Answer : सुन्दर
Question. 9 - पांच मित्र एक पंक्ति में, दक्षिण दिशा में देखते हुए बैठे हैं | उनमें मनीष , बनवारी और राम के बीच में है और राम , पवन के बिल्कुल निकट दाई ओर है | तरह अमन , बनवारी के दाई ओर है | तदनुसार स
(A) पवन
(B) अमन
(C) मनीष
(D) बनवारी
      
Answer : अमन
Question. 10 - लड़कियों की पंक्ति में मंजू बाएं से तेरहवें नंबर पर है | मौली जो दाएं से 23 वें नंबर पर है मंजू के दाएं से तीसरे नंबर पर है पंक्ति में कुल कितनी लड़कियां / बच्चे हैं ?
(A) 45
(B) 62
(C) 38
(D) 33
      
Answer : 38