Railway Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) आठवाँ
      
Answer : चौथा
Question. 2 - रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?
(A) अब्दुल गफ्फार खान
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) अन्य
(D) जॉर्ज ऑरेवल
      
Answer : जॉर्ज स्टीफेंसन
Question. 3 - निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?
(A) अहमदाबाद
(B) बिलासपुर
(C) हाजीपुर
(D) हुबली
      
Answer : अहमदाबाद
Question. 4 - भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) समझौता एक्सप्रेस
(D) राजधानी एक्सप्रेस
      
Answer : विवेक एक्सप्रेस
Question. 5 - निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?
(A) कर्नाटक एक्सप्रेस
(B) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
      
Answer : जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
Question. 6 - सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
(A) हाजीपुर में
(B) चेन्नई में
(C) गोरखपुर में
(D) इलाहाबाद में
      
Answer : गोरखपुर में
Question. 7 - भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?
(A) महाराष्ट्
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 8 - निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) कपूरथला
(D) वाराणसी
      
Answer : मुम्बई
Question. 9 - निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
(A) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(B) पश्चिम बंगाल और पंजाब
(C) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(D) पंजाब और तमिलनाडु
      
Answer : पंजाब और तमिलनाडु