Rajasthan Gk Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में प्राचीन काल में कौन-सी नदी प्रवाहित होती थी ?
(A) सरस्वती
(B) सिंधु
(C) हकरा
(D) सतलज
      
Answer : सरस्वती
Question. 2 - राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है ?
(A) जयसमंद
(B) पंचपद्रा
(C) सिलीसेढ़
(D) फाईसागर
      
Answer : पंचपद्रा
Question. 3 - नेहरू गार्डेन किस झील में स्थित है ?
(A) पिछोला
(B) राजसमंद
(C) आना सागर
(D) फतेह सागर
      
Answer : फतेह सागर
Question. 4 - नवलखा सागर झील किस जिले में है ?
(A) दौसा
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) टोंक
      
Answer : बूंदी
Question. 5 - नेहरू गार्डेन किस झील में स्थित है ?
(A) पिछोला
(B) राजसमंद
(C) आना सागर
(D) फतेह सागर
      
Answer : फतेह सागर
Question. 6 - सुमेरपुर नगर किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) बाड़ी
(B) जंवाई
(C) बाड़ी
(D) चम्बल
      
Answer : जंवाई
Question. 7 - बीछामेड़ा किस नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) सोम
(B) बाणगंगा
(C) बेड़च
(D) कांतली
      
Answer : सोम
Question. 8 - विलास सिंचाई योजना संबंधित है ?
(A) झालावाड़ से
(B) चुरू से
(C) बूंदी से
(D) कोटा से
      
Answer : कोटा से
Question. 9 - राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाये जाते है ?
(A) उत्तर-दक्षिण
(B) दक्षिण
(C) उत्तर-पूर्व
(D) मध्य
      
Answer : मध्य
Question. 10 - निम्न प्रकार की वनस्पतियों में कौन-सी वनस्पति राजस्थान में प्राप्य नहीं है ?
(A) उष्णकटिबंधीय तट पतझड़ी
(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क
(C) उष्णकटिबंधीय कंटीली
(D) उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय
      
Answer : उष्णकटिबंधीय शुष्क
Question. 11 - मरुस्थल वनरोपण शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
      
Answer : जयपुर
Question. 12 - पश्चिमी राजस्थान में वनस्पति को सर्वाधिक नुकसान किन पशुओं से होता है ?
(A) बैल
(B) गाय
(C) ऊंट
(D) भेड़
      
Answer : गाय