Rajasthan Gk Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 33
(B) 28
(C) 32
(D) 25
      
Answer : 33
Question. 2 - राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्वलित ईंधन खनिज है ?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) क्रोमाइट
(D) अभ्रक
      
Answer : अभ्रक
Question. 3 - राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?
(A) पठारी प्रदेश
(B) वन प्रदेश
(C) पहाड़ी प्रदेश
(D) मैदानी प्रदेश
      
Answer : पहाड़ी प्रदेश
Question. 4 - रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है ?
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
      
Answer : जैसलमेर
Question. 5 - राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है ?
(A) धौलपुर
(B) पाली
(C) चुरू
(D) अलवर
      
Answer : धौलपुर
Question. 6 - मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है ?
(A) काली मृदा
(B) बालू रेत
(C) दोमट मृदा
(D) हल्की बलुई
      
Answer : हल्की बलुई
Question. 7 - मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन-सी फसल प्राप्त की जाती है ?
(A) कपास, मक्का
(B) ज्वार, बाजरा
(C) चावल, गन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कपास, मक्का
Question. 8 - राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?
(A) दक्षिणी
(B) पश्चिमी
(C) पूर्वी
(D) दक्षिणी-पूर्वी
      
Answer : पूर्वी
Question. 9 - मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन-सी फसल प्राप्त की जाती है ?
(A) कपास, मक्का
(B) ज्वार, बाजरा
(C) चावल, गन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कपास, मक्का
Question. 10 - मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है ?
(A) काली मृदा
(B) बालू रेत
(C) दोमट मृदा
(D) हल्की बलुई
      
Answer : हल्की बलुई
Question. 11 - मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) पार्वती
(B) मांसी
(C) पार्वती
(D) कोठारी
      
Answer : कोठारी
Question. 12 - राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ?
(A) खारी
(B) कोठारी
(C) मेंज
(D) बनास
      
Answer : मेंज