Rajasthan Gk Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
(A) सी. के. एफ. वाल्टेयर
(B) जमना लाल बजाज
(C) हरविलास शारदा
(D) मानकरण शारदा
      
Answer : हरविलास शारदा
Question. 2 - राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
(A) अर्जुन लाल सेठी
(B) सेठ दामोदर दास
(C) सहसमल वोहरा
(D) विजय सिंह पथिक
      
Answer : अर्जुन लाल सेठी
Question. 3 - कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 20
(B) 16
(C) 19
(D) 18
      
Answer : 19
Question. 4 - वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) जोरावर सिंह बारहट
(C) मास्टर आदित्येन्द्र
(D) गोकुल दास असावा
      
Answer : विजय सिंह पथिक
Question. 5 - राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
      
Answer : 5
Question. 6 - राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर-पूर्व
      
Answer : दक्षिण-पूर्व
Question. 7 - राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 1 जुलाई
(C) 30 मार्च
(D) 30 जुलाई
      
Answer : 30 मार्च
Question. 8 - राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?
(A) विषम कोणीय
(B) त्रिभुजाकार
(C) आयताकार
(D) गोलाकार
      
Answer : विषम कोणीय
Question. 9 - न्यूनतम अंतराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है ?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 10 - राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का लगभग ?
(A) 9 % है
(B) 11 % है
(C) 15 % है
(D) 5 % है
      
Answer : 11 % है