Bihar Gk Quiz-19 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व का सबसे लम्बा सड़क "महात्मा गांधी सेतु" भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखण्ड
      
Answer : बिहार
Question. 2 - बिहार में "कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय" की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1962
(B) 1961
(C) 1960
(D) 1959
      
Answer : 1961
Question. 3 - बोधगया में "मगध विश्वविद्यालय" की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1961 ई. में
(B) 1962 ई. में
(C) 1964 ई. में
(D) 1963 ई. में
      
Answer : 1962 ई. में
Question. 4 - वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1992
(B) 1990
(C) 1982
(D) 1993
      
Answer : 1992
Question. 5 - बिहार में किस समुदाय का महान धार्मिक केन्द्र है ?
(A) बौद्ध धर्मावलम्बियों का
(B) सिखों का
(C) उपरोक्त सभी का
(D) जैनों का
      
Answer : उपरोक्त सभी का
Question. 6 - बिहार राज्य के किस स्थान पर देश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है ?
(A) अररिया
(B) सोनपुर
(C) गया
(D) रामपुर
      
Answer : सोनपुर
Question. 7 - बिहार की राजधानी पटना प्राचीन काल में किस नाम से विख्यात थी ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) अजीमाबाद
(C) उपरोक्त सभी
(D) कुसुमपुर
      
Answer : कुसुमपुर
Question. 8 - बिहार में रेल शुरु कब हुई थी ?
(A) 1860-62 में
(B) 1874-75 में
(C) 1871-72 में
(D) 1854-55 में
      
Answer : 1860-62 में
Question. 9 - बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 7
(B) 4
(C) 8
(D) 6
      
Answer : 8
Question. 10 - पाटलिपुत्र के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(A) शिशुनाग ने
(B) अशोक ने
(C) महेन्द्र ने
(D) अजातशत्रु ने
      
Answer : अजातशत्रु ने