Bihar Gk Quiz-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौन-सी रबी की प्रकार नहीं है, जो राज्य में फरवरी-मार्च में काटी जाती है ?
(A) मटर
(B) अरहर
(C) गेहूं
(D) सरसों
      
Answer : अरहर
Question. 2 - बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य करती है ?
(A) 75 %
(B) 81 %
(C) 56 %
(D) 90 %
      
Answer : 81 %
Question. 3 - बिहार में कहॉं के मानसून से वर्षा होती है ?
(A) हिन्द महासागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) अरब सागर
      
Answer : बंगाल की खाड़ी
Question. 4 - ग्रीष्मकाल में चलने वाली गर्म हवाओं को बिहार में कहॉं जाता है ?
(A) गर्म वायु
(B) हारमेटन
(C) "लू"
(D) गर्म मानसून
      
Answer : "लू"
Question. 5 - बिहार की जलवायु को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(B) मानसूनी जलवायु
(C) भूमध्यरेखीय जलवायु
(D) सवाना जलवायु
      
Answer : मानसूनी जलवायु
Question. 6 - भारत का सबसे बड़ा रेलवे पुल "अब्दुल बारी पुल" बिहार में किस नदी पर है ?
(A) गण्डक नदी
(B) कोसी नदी
(C) गंगा नदी
(D) सोन नदी
      
Answer : सोन नदी
Question. 7 - बिहार में "अभ्रक" कहॉं पाया जाता है ?
(A) मोकामा
(B) फुलवारी शरीफ
(C) गया
(D) बरौनी
      
Answer : गया
Question. 8 - बिहार के किस जिले में "डोलामाइट" खनिज पाया जाता है ?
(A) भोजपुर
(B) सारण
(C) पटना
(D) गया
      
Answer : भोजपुर
Question. 9 - बिहार में बॉक्साइट खनिज किस जिले में पाया जाता है ?
(A) भागलपुर
(B) किशनगंज
(C) मुजफ्फरपुर
(D) मुंगेर
      
Answer : मुंगेर
Question. 10 - बिहार में गया नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) सरयू नदी
(B) गंगा नदी
(C) फल्गु नदी
(D) कमला नदी
      
Answer : फल्गु नदी
Question. 11 - बिहार में "हाजीपुर" शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(A) सरयू
(B) गण्डक
(C) यमुना
(D) सोन
      
Answer : गण्डक