Bihar Gk Quiz-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में "जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान" किस शहर में है ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) गया
(C) पटना
(D) भागलपुर
      
Answer : पटना
Question. 2 - बिहार में किसने "फाग राग का सृजन किया था ?
(A) महाराजा नवलकिशोर सिंह
(B) महाकवि विद्यापति
(C) मीर कासिम
(D) रजा शाह
      
Answer : महाराजा नवलकिशोर सिंह
Question. 3 - दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला पहला बिहारी था ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) बिम्बिसार
(C) अशोक
(D) कुंवर सिंह
      
Answer : शेरशाह सूरी
Question. 4 - बिहार राज्य में कौन-सी भाषा प्रचलित नहीं है ?
(A) मगधी
(B) अवधी
(C) भोजपुरी
(D) मैथिली
      
Answer : अवधी
Question. 5 - बिहार में प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन चुना गया था ?
(A) महामाया प्रसाद सिन्हा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) अब्दुल गफूर
      
Answer : महामाया प्रसाद सिन्हा
Question. 6 - "प्रथम बौद्ध संगीति" का आयोजन कब हुआ था ?
(A) 115 ई. पू. में
(B) 483 ई. पू. में
(C) 227 ई. पू. में
(D) 315 ई. पू. में
      
Answer : 483 ई. पू. में
Question. 7 - मगध राज्य का प्रारम्भ किसने किया था ?
(A) अशोक ने
(B) बृहद्रथ ने
(C) बिम्बिसार ने
(D) भगवान बुद्ध ने
      
Answer : बृहद्रथ ने
Question. 8 - बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था ?
(A) 1928 ई.
(B) 1934 ई.
(C) 1942 ई.
(D) 1950 ई.
      
Answer : 1928 ई.
Question. 9 - बिहार में पहला दूरदर्शन केन्द्र कब स्थापित हुआ था ?
(A) 1975 ई.
(B) 1982 ई.
(C) 1912 ई.
(D) 1978 ई.
      
Answer : 1978 ई.
Question. 10 - बिहार में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह किया था ?
(A) वैशाली
(B) पटना
(C) पाटलिपुत्र
(D) चम्पारण
      
Answer : चम्पारण