Bihar Gk Quiz-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है ?
(A) चन्द्रभारी संग्रहालय से
(B) पटना संग्रहालय से
(C) गया संग्रहालय से
(D) नवादा संग्रहालय से
      
Answer : पटना संग्रहालय से
Question. 2 - बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर कैसा है ?
(A) मध्यम
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) अति उच्च
      
Answer : मध्यम
Question. 3 - बिहार में किस स्थान पर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था ?
(A) वैशाली
(B) पावापुरी
(C) बोधगया
(D) पटना
      
Answer : वैशाली
Question. 4 - अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?
(A) रणधीर वर्मा
(B) दीपक कुमार सेन
(C) राजेश बालिया
(D) रवि स्वरूप धवन
      
Answer : रणधीर वर्मा
Question. 5 - बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था ?
(A) 16 अगस्त, 2005 को
(B) 19 जून, 2002 को
(C) 30 मार्च, 2004 को
(D) 12 जनवरी, 2001 को
      
Answer : 19 जून, 2002 को
Question. 6 - बिहार राज्य के वह रेलवे स्टेशन जिन्हें रेल मंत्रालय द्वारा "आदर्श स्टेशन" में शामिल किया गया है ?
(A) सोन, नवादा व नालन्दा
(B) उपरोक्त सभी
(C) गया, बक्सर व आरा
(D) दानापुर व पटना
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - बिहार में किस वर्ष बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है ?
(A) 2005 में
(B) 2007 में
(C) 2001 में
(D) 2003 में
      
Answer : 2001 में
Question. 8 - बिहार राज्य में किस प्रकार के वनों को शामिल नहीं किया गया है ?
(A) तराई वन
(B) सदाबहार वन
(C) अर्द्धपर्णपाती वन
(D) शुष्क पर्णपाती वन
      
Answer : सदाबहार वन
Question. 9 - बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि होती है ?
(A) फरवरी से मई तक
(B) जनवरी से अप्रैल तक
(C) मार्च से जुलाई तक
(D) मार्च से मध्य जून तक
      
Answer : मार्च से मध्य जून तक
Question. 10 - बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय कहां पर है ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) गया
(C) कही भी नहीं है
(D) पटना
      
Answer : कही भी नहीं है