Bihar Gk Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में "बिहार बंधु" समाचार पत्र का प्रारम्भ कब हुआ था ?
(A) 1874 ई. में
(B) 1876 ई. में
(C) 1870 ई. में
(D) 1873 ई. में
      
Answer : 1874 ई. में
Question. 2 - बिहार में कौन-सी फसल खरीफ में नहीं बोई जाती है ?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) आलू
(D) अरहर
      
Answer : आलू
Question. 3 - बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य साधन है ?
(A) कृषि
(B) खनिज पदार्थ
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) कुटीर उद्योग
      
Answer : कृषि
Question. 4 - ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा शहर सर्वाधिक गर्म रहता है ?
(A) पटना
(B) मुजफ्फरपुर
(C) गया
(D) भागलपुर
      
Answer : गया
Question. 5 - भारत कहॉ पर विश्व के प्रथम गणियज्ञ "आर्यभट्ट" का जन्म हुआ था ? वर्तमान में उस राज्य को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली
      
Answer : बिहार
Question. 6 - बिहार सरकार ने "मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना" को कब लागू किया था ?
(A) 2 फरवरी, 2010 को
(B) 8 मार्च, 2011 को
(C) 23 जून, 2009 को
(D) 1 जनवरी, 2008 को
      
Answer : 8 मार्च, 2011 को
Question. 7 - बिहार में चीनी मिट्टी कहॉं पाई जाती है ?
(A) भागलपुर व मुंगेर
(B) पटना व मोकामा
(C) उपरोक्त सभी
(D) गया व भोजपुर
      
Answer : भागलपुर व मुंगेर
Question. 8 - निम्न में से कौन-सी नदी सोमेश्वर की पहाड़ियों से निकलती है ?
(A) सरयू नदी
(B) बूढ़ी गण्डक
(C) कमला
(D) बागमति
      
Answer : बूढ़ी गण्डक
Question. 9 - बिहार की सबसे बड़ी परियोजना कौन-सी है ?
(A) गंडक परियोजना
(B) सोन बहुउदेशीय परियोजना
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) कोसी परियोजना
      
Answer : गंडक परियोजना
Question. 10 - बिहार की पहली मैथिली फिल्म कौन-सी है ?
(A) जमीदार
(B) गरीब
(C) सौदाघर
(D) कन्यादान
      
Answer : कन्यादान