Jharkhand GK Quiz-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जहॉंगीर ने (झारखण्ड) में उपद्रवियों को दबाने के लिए किसको भेजा था ?
(A) इब्राहिम खां
(B) रामसिंह
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मानसिंह
      
Answer : रामसिंह
Question. 2 - निम्न में से किस का जन्म स्थल भगनाडीह हैं ?
(A) सिद्धु-कान्हू
(B) सिंदराय
(C) बिरसा
(D) विन्दराय
      
Answer : सिद्धु-कान्हू
Question. 3 - 20वीं सदी के राष्ट्रीय आन्दोलन से कौन-सा जनजातीय आन्दोलन ज्यादा जुड़ा था ?
(A) ताना भगत आन्दोलन
(B) संथाल आन्दोलन
(C) चेरो आन्दोलन
(D) मुण्डा आन्दोलन
      
Answer : ताना भगत आन्दोलन
Question. 4 - Q.63 : कॉंसे की अंगुठी और तॉंबे की सिकड़ी किस स्थान पर मिली हैं ?
(A) लोहरदगा
(B) मुरद
(C) हजारीबाग
(D) रॉंची
      
Answer : मुरद
Question. 5 - कौन-सी जनजाति का संबंध "द्रविड़ जनजाति से नहीं हैं ?
(A) उरॉंव जनजाति
(B) सौरिया पहाड़िया जनजाति
(C) खरवार जनजाति
(D) चेरो जनजाति
      
Answer : सौरिया पहाड़िया जनजाति
Question. 6 - झारखण्ड की किस जनजाति का प्रधान देवता "सिंगबोंगा" हैं ?
(A) बिरहोर
(B) बेदिया
(C) मुण्डा
(D) खड़िया
      
Answer : मुण्डा
Question. 7 - झारखण्ड की वह जनजाति जिसमें मुर्दों को दफनाने एवं जलाने का प्रचलन हैं ?
(A) उरॉंव
(B) मुण्डा
(C) संथाल
(D) खरवार
      
Answer : उरॉंव
Question. 8 - झारखण्ड में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं ?
(A) कोरबा
(B) संथाल
(C) उरॉंव
(D) मुण्डा
      
Answer : संथाल
Question. 9 - अनुसूचित जनजातियों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए संविधन के किस अनुच्छेद में वर्णन किया गया हैं ?
(A) 370 अनुच्छेद में
(B) 270 अनुच्छेद में
(C) 275 अनुच्छेद में
(D) 376 अनुच्छेद में
      
Answer : 275 अनुच्छेद में
Question. 10 - झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को "कमावत" कहा जाता हैं ?
(A) बैगा
(B) चिकबड़ाईक
(C) भूमिज
(D) बेदिया
      
Answer : भूमिज