Jharkhand GK Quiz-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सिंह वंश की पहली शाखा शुरु हुई थी ?
(A) 543 ई.
(B) 693 ई.
(C) 710 ई.
(D) 650 ई.
      
Answer : 693 ई.
Question. 2 - सिंह वंश की पहली शाखा शुरु हुई थी ?
(A) 543 ई.
(B) 693 ई.
(C) 710 ई.
(D) 650 ई.
      
Answer : 693 ई.
Question. 3 - सिंह वंश की पहली शाखा शुरु हुई थी ?
(A) 543 ई.
(B) 693 ई.
(C) 710 ई.
(D) 650 ई.
      
Answer : 693 ई.
Question. 4 - सिंह वंश की पहली शाखा शुरु हुई थी ?
(A) 543 ई.
(B) 693 ई.
(C) 710 ई.
(D) 650 ई.
      
Answer : 693 ई.
Question. 5 - किस काल में झारखण्ड राज्य को कुकरा के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) मुगलकाल
(B) ब्रिटिशकाल
(C) गुप्तकाल
(D) मौर्यकाल
      
Answer : मुगलकाल
Question. 6 - किस काल में चट्टानों को धात्विक खनिजों का भण्डार कहा जाता हैं ?
(A) उपरोक्त सभी
(B) धारवाड़ युगीन
(C) विन्ध्यन युगीन
(D) कुड़प्पा युगीन
      
Answer : धारवाड़ युगीन
Question. 7 - किस शासक की मृत्यु के बाद चेरों फिर से संगठित होकर अपने खोए हुए राज्य को प्राप्त किया ?
(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
      
Answer : अकबर
Question. 8 - झारखण्ड के किस क्षेत्र में चुआर विद्रोह हुआ था ?
(A) ढालभूम
(B) पलामू
(C) रामगढ़
(D) पंचेत
      
Answer : पंचेत
Question. 9 - अंग्रेजों ने कोल्हान पर कब नियन्त्रण किया था ?
(A) 1835 ई. में
(B) 1837 ई. में
(C) 1843 ई. में
(D) 1848 ई. में
      
Answer : 1837 ई. में
Question. 10 - झारखण्ड में कम्पनी के शासन काल में सर्वाधिक भयानक विद्रोह कौन-सा था ?
(A) खारवार विद्रोह
(B) चुआर विद्रोह
(C) कोल विद्रोह
(D) चेरो विद्रोह
      
Answer : कोल विद्रोह
Question. 11 - अलीवर्दी खॉं ने रामगढ़ के खिलाफ अभियान में किसको भेजा था ?
(A) मो. जौना खां
(B) हिदायत अली खां
(C) शहादत खॉं
(D) मुर्शिद कुली खॉं
      
Answer : हिदायत अली खां