Sport Quiz Paper -4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बैडमिंटन में नेट की जमीन से ऊँचाई कितनी होती है ?
(A) 1.55 मीटर
(B) 1.66 मीटर
(C) 1.60 मीटर
(D) 1.59 मीटर
      
Answer : 1.59 मीटर
Question. 2 - निम्नलिखित में से किस खेल मैदान का आकार सबसे बड़ा होता है ?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) फुटबॉल
(D) बेसबॉल
      
Answer : पोलो
Question. 3 - पोलो के मैदान का आकर होता है ?
(A) 120 मी. * 225 मी.
(B) 270 मी. * 180 मी.
(C) 200 मी. * 150 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 270 मी. * 180 मी.
Question. 4 - शतरंज के बिसात पर कुल कितने घर होते हैं ?
(A) 16
(B) 48
(C) 64
(D) 32
      
Answer : 64
Question. 5 - विश्व में क्रिकेट का मक्का के नाम से जाना जाता है ?
(A) ईडन गार्डेन
(B) ओवल
(C) लॉर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : लॉर्ड्स
Question. 6 - मुक्केबाजी के लिए प्रसिद्ध स्थान है ?
(A) मैडिसन स्क्वायर
(B) व्हाइट सिटी
(C) केन्टकी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मैडिसन स्क्वायर
Question. 7 - वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) पुणे
(B) केरल
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
      
Answer : मुम्बई
Question. 8 - ईडन गार्डेन्स स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कोलकाता
Question. 9 - फिरोजशाह कोटला ग्राउण्ड स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) पुणे
(C) मुम्बई
(D) दिल्ली
      
Answer : दिल्ली
Question. 10 - कोपा कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबॉल
(B) टेनिस
(C) हॉकी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : फुटबॉल