Jharkhand GK Quiz-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव झारखण्ड राज्य के किस क्षेत्र में भी पाए जाते हैं ?
(A) जमशेदपुर पहाड़
(B) राजमहल पहाड़ी
(C) पारशनाथ पहाड़
(D) पोरहाट पहाड़ी
      
Answer : पारशनाथ पहाड़
Question. 2 - समुद्र झारखण्ड से कितनी दूरी पर हैं ?
(A) 90 किमी.
(B) 122 किमी.
(C) 80 किमी.
(D) 130 किमी.
      
Answer : 90 किमी.
Question. 3 - किस शासक ने "खड़गडीहा राज्य" की स्थापना की थी ?
(A) बाघदेव सिंह
(B) हंसराज देव
(C) कृष्ण देव
(D) अर्जुन सिंह
      
Answer : हंसराज देव
Question. 4 - सिल्युरियन कल्प के बाद कौन-सा कल्प आता हैं ?
(A) कैम्ब्रियन कल्प
(B) डेवोनी कल्प
(C) कार्बनी कल्प
(D) परमियन कल्प
      
Answer : डेवोनी कल्प
Question. 5 - 1857 ई. के विद्रोह के समय रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां पर था ?
(A) रांची
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग
      
Answer : रांची
Question. 6 - अनिरुद्ध राय की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 1667 ई.
(B) 1668 ई.
(C) 1666 ई.
(D) 1669 ई.
      
Answer : 1666 ई.
Question. 7 - किस वर्ष मानसिंह बिहार का गवर्नर बनकर आया था ?
(A) 1589 ई. में
(B) 1587 ई. में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 1610 ई. में
      
Answer : 1589 ई. में
Question. 8 - हजारीबाग की जेल से जय प्रकाश कब भाग गये थे ?
(A) 3 जुलाई, 1942
(B) 9 नवम्बर, 1942
(C) 12 अक्टूबर, 1942
(D) 6 दिसम्बर, 1942
      
Answer : 9 नवम्बर, 1942
Question. 9 - हजारीबाग की जेल से जय प्रकाश कब भाग गये थे ?
(A) 3 जुलाई, 1942
(B) 9 नवम्बर, 1942
(C) 12 अक्टूबर, 1942
(D) 6 दिसम्बर, 1942
      
Answer : 9 नवम्बर, 1942
Question. 10 - ढ़ालभूम की समस्त जनता ने किसके नेतृत्व में विद्रोह किया था ?
(A) किशनसिंह
(B) जगन्नाथ ढाल
(C) हरिहर ढाल
(D) बालराम दास
      
Answer : जगन्नाथ ढाल
Question. 11 - 1757 ई. के प्लासी के युद्ध के बाद सिराजुद्दौला को अंग्रेजों ने किस क्षेत्र से पकड़ा था ?
(A) मुर्शिदाबाद
(B) मुंगेर
(C) राजमहल
(D) ढ़ाका
      
Answer : मुर्शिदाबाद