Jharkhand GK Quiz-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में कुएं से सिंचाई की जाने वाला क्षेत्र हैं ?
(A) रांची
(B) गुमला
(C) सिंहभूम
(D) पलामू
      
Answer : गुमला
Question. 2 - प्रदेश में तालाबो द्वारा सिंचाई क्षेत्र हैं ?
(A) खुण्टी
(B) खुण्टी
(C) साहिबगंज
(D) देवधर
      
Answer : देवधर
Question. 3 - झारखण्ड में लौहे इस्पात के उत्पादन कब शुरु हुआ था ?
(A) 1913
(B) 1921
(C) 1918
(D) 1917
      
Answer : 1913
Question. 4 - झारखण्ड में एल्युमिनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1940 ई. में
(B) 1937 ई. में
(C) 1935 ई. में
(D) 1942 ई. में
      
Answer : 1937 ई. में
Question. 5 - सिंदरी (झारखण्ड) में खाद कारखाना कब लगाया गया था ?
(A) 1955 ई. में
(B) 1951 ई. में
(C) 1956 ई. में
(D) 1964 ई. में
      
Answer : 1951 ई. में
Question. 6 - रांची (झारखण्ड) में HEC का कारखाना किस देश के सहयोग से लगाया गया हैं ?
(A) चेकोस्लोवाकिया
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) ब्राजील
      
Answer : चेकोस्लोवाकिया
Question. 7 - किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भण्डार कहा जाता हैं ?
(A) कुडप्पा युगीन
(B) विन्ध्यन युगीन
(C) धारवाड़ युगीन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : धारवाड़ युगीन
Question. 8 - सोन घाटी में किस समूह की चट्टाने मिलती हैं ?
(A) आर्कियन
(B) कुड़प्पा
(C) विन्ध्यन
(D) धारवाड़
      
Answer : विन्ध्यन
Question. 9 - सिल्युरियन कल्प के बाद कौन-सा कल्प आता हैं ?
(A) कार्बनी कल्प
(B) डेवोनी कल्प
(C) कैम्ब्रियन कल्प
(D) परमियन कल्प
      
Answer : डेवोनी कल्प
Question. 10 - हिमालय क्षेत्र के जीव निम्न में से कहां मिलते हैं ?
(A) पोरहाट पहाड़ी
(B) पारसनाथ पहाड़
(C) राजमहल पहाड़ी
(D) जमशेदपुर पहाड़
      
Answer : पारसनाथ पहाड़
Question. 11 - झारखण्ड राज्य में "साइन्स सिटी" की स्थापना कहा की जा रही हैं ?
(A) बोकारो
(B) रांची
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग
      
Answer : रांची