Madhya Pradesh Quiz-40 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हेलियोडोरस ने गरुड़ ध्वज का निर्माण कहां पर करवाया था ?
(A) सांची
(B) इन्दौर
(C) विदिशा
(D) मण्डला
      
Answer : विदिशा
Question. 2 - कर्मवीर का सम्पादन किसने किया था ?
(A) शिवमंगलसिंह सुमन
(B) शरद जोशी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) माखन लाल चतुर्वेदी
      
Answer : माखन लाल चतुर्वेदी
Question. 3 - बेगम असगरी बाई को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) तानसेन सम्मान
(B) पद्म श्री
(C) शिखर सम्मान
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इनमें से कोई नहीं
Question. 4 - बेगम असगरी बाई को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) तानसेन सम्मान
(B) पद्म श्री
(C) शिखर सम्मान
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इनमें से कोई नहीं
Question. 5 - हबीब तनवीर कौन थे ?
(A) संगीतकार
(B) नाट्यकार
(C) नृत्यकार
(D) लेखक
      
Answer : नाट्यकार
Question. 6 - पीस ऑफ माइण्ड की लेखक कौन हैं ?
(A) मोतीलाल वोरा
(B) किरण बेदी
(C) उमा भारती
(D) आरिफ बेग
      
Answer : उमा भारती
Question. 7 - निम्न में से कौन-सा संस्कृत कवि मध्य प्रदेश का नहीं हैं ?
(A) भवभूति
(B) मण्डन मिश्र
(C) कल्हण
(D) कालिदास
      
Answer : कल्हण
Question. 8 - मेरी संसद यात्रा किस लेखक की रचना हैं ?
(A) अर्जुन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) उमा भारती
(D) लाल कृष्ण आडवाणी
      
Answer : अटल बिहारी वाजपेयी
Question. 9 - हॅसते हैं, रोते हैं किस कवि की रचना हैं ?
(A) राजेन्द्र तिवारी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) मुल्ला रमूजी
(D) शरद जोशी
      
Answer : हरिशंकर परसाई
Question. 10 - उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य के प्रसिद्ध वादक थे ?
(A) तबला
(B) बॉंसुरी
(C) सरोद
(D) सितार
      
Answer : सरोद