Madhya Pradesh Quiz-38 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्यप्रदेश की सीमा निम्न में से किस राज्य से नहीं लगती हैं ?
(A) राजस्थान
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : आन्ध्रप्रदेश
Question. 2 - मध्यप्रदेश राज्य का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले रक्षामंत्री तथा बाद में गृहमंत्री बना ?
(A) रविशंकर शुल्का
(B) द्वारकानाथ मिश्रा
(C) कैलाशनाथ काटजू
(D) प्रकाशचन्द्र सेठी
      
Answer : कैलाशनाथ काटजू
Question. 3 - मध्यप्रदेश राज्य का उच्च न्यायालय किस जिलें में हैं ?
(A) भोपाल में
(B) गुना में
(C) उज्जैन में
(D) जबलपुर में
      
Answer : जबलपुर में
Question. 4 - मध्यप्रदेश के विभाजन से पहले कितने राज्यों की सीमाऍं राज्य को छूती थी ?
(A) 11
(B) 9
(C) 7
(D) 6
      
Answer : 7
Question. 5 - सन् 2008 में सिंगरौली जिले का गठन किस जिले का विभाजन करके किया गया हैं ?
(A) रीवा
(B) शहडोल
(C) सीधी
(D) झाबुआ
      
Answer : सीधी
Question. 6 - राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील को मध्यप्रदेश के किस जिले में शामिल किया गया हैं ?
(A) इन्दौर
(B) विदिशा
(C) देवास
(D) गुना
      
Answer : विदिशा
Question. 7 - मध्यप्रदेश के किस संभाग में सबसे अधिक जिले शामिल हैं ?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
      
Answer : इन्दौर
Question. 8 - ब्रिटिश काल में मध्यप्रदेश को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) मालवा
(B) बघेलखण्ड
(C) महाकौशल
(D) सेण्ट्रल इण्डिया
      
Answer : सेण्ट्रल इण्डिया
Question. 9 - मध्यप्रदेश राज्य में क्षेत्रफल के अनुसार कौनसा संभाग सबसे बड़ा हैं ?
(A) जबलपुर
(B) सागर
(C) चम्बल
(D) भोपाल
      
Answer : सागर
Question. 10 - मध्यप्रदेश राज्य में क्षेत्रफल के अनुसार कौनसा संभाग सबसे छोटा हैं ?
(A) जबलपुर
(B) नर्मदापुरम
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर
      
Answer : उज्जैन