Reasoning Quiz Part - 12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) हीरा
(B) कोयला
(C) मोती
(D) कोयला
      
Answer : मोती
Question. 2 - यदि COMMUNICATIONS में पहले और दूसरे , तीसरे और चौथे , पांचवें और छठे तथा इसी प्रकार अन्य अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो अपने दाएं से गणना करने पर दसवां अक्षर कौन सा होगा ?
(A) N
(B) U
(C) T
(D) A
      
Answer : N
Question. 3 - राकेश , हरीश से लंबा है हरीश , सुनील से छोटा है | नैना , हरी से लंबी है किंतु हरीश से छोटी है | सुनील , राकेश से छोटा है | बताइए सबसे लंबा कौन है ?
(A) सुनील
(B) हरी
(C) हरीश
(D) राकेश
      
Answer : राकेश
Question. 4 - एक रेस्टोरेंट में, पांच अतिथि एक पंक्ति में बैठे हैं | निरमा , मनीषा के बायीं ओर तथा नवल के दायीं ओर बैठी है | रवीना , कामनि के दायीं ओर तथा नवल के बायीं ओर बैठा है | नवल कहां बैठा है ?
(A) दाएं से दूसरे स्थान पर
(B) बाएं छोर पर
(C) मध्य में
(D) दाएं छोर पर
      
Answer : मध्य में
Question. 5 - पुस्तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठय -पुस्तक बायीं ओर से 8 वीं है और दायीं ओर से 13 वीं | पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें है ?
(A) 11
(B) 26
(C) 20
(D) 18
      
Answer : 20
Question. 6 - अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्थान पर है | पंक्ति में कुल कितने लड़के है ?
(A) 21
(B) 20
(C) 29
(D) 14
      
Answer : 29
Question. 7 - कौन-सा शब्द शब्दकोश में तीसरे स्थान पर आएगा ?
(A) Gastritis
(B) Gauntlet
(C) Garrision
(D) Gatecrash
      
Answer : Gatecrash
Question. 8 - शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन सा शब्द होगा ?
(A) Apply
(B) Apprehend
(C) Appreciate
(D) Appropriate
      
Answer : Apprehend
Question. 9 - शब्दकोश के क्रम में तीसरा स्थान किसका होगा?
(A) collinear
(B) collegiate
(C) collision
(D) colloquy
      
Answer : collision
Question. 10 - वर्णक्रमानुसार रखने पर तीसरा शब्द कौन सा होगा ?
(A) DIAMOND
(B) DIAGONAL
(C) DIALYSIS
(D) DIARCHY
      
Answer : DIAMOND