Madhya Pradesh Quiz-26 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्यप्रदेश राज्य में कुल कृषित भूमि का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में हैं ?
(A) मन्दसौर
(B) होशंगाबाद
(C) रतलाम
(D) डिण्डोरी
      
Answer : होशंगाबाद
Question. 2 - मध्यप्रदेश मे सर्वाधिक पवन चक्की से सिंचाई वाला जिला कौन-सा हैं ?
(A) मन्दसौर
(B) राजगढ़
(C) इन्दौर
(D) गुना
      
Answer : इन्दौर
Question. 3 - मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नहर का निर्माण किस जिलें में किया गया था ?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) राजगढ़
(D) बालाघाट
      
Answer : बालाघाट
Question. 4 - निम्न में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त प्रमुख खनिज हैं ?
(A) कोयला एवं लौह-अयस्क
(B) मैंगनीज एवं सगमरमर
(C) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
(D) गेरु एवं डायोस्पर
      
Answer : मैंगनीज एवं सगमरमर
Question. 5 - मध्यप्रदेश में किस जिले के उत्तर में होकर कर्क रेखा गुजरती हैं ?
(A) भोपाल
(B) रतलाम
(C) इन्दौर
(D) रीवा
      
Answer : रतलाम
Question. 6 - महादेव पहाड़ियॉं किस राज्य में हैं ?
(A) ओडिशा
(B) आसाम
(C) मध्यप्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 7 - नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित हैं ?
(A) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
(B) विन्ध्याचल एवं अरावली
(C) विन्ध्याचल एवं पूर्वी घाट
(D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा
      
Answer : विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा
Question. 8 - मालवा के पठार में सबसे ऊंची चोटी कौन-सी हैं ?
(A) सिगार
(B) गुरु शिखर
(C) जनापाव
(D) हजारी
      
Answer : जनापाव
Question. 9 - मध्य प्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?
(A) कर्क रेखा राज्य के मध्यसे होकर गुजरती हैं
(B) राज्य का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का 15.5 % हैं
(C) मध्य प्रदेश की सीमा उत्तरप्रदेश से लगती हैं
(D) मध्य प्रदेश की सीमा पांच राज्यों से लगती हैं
      
Answer : राज्य का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का 15.5 % हैं
Question. 10 - मध्यप्रदेश के किस प्राकृतिक प्रदेश में नौ गांव स्थित हैं ?
(A) बघेलखण्ड पठार
(B) बुन्देलखण्ड
(C) चम्बल उप-आर्द्र प्रदेश
(D) मालवा का पठार
      
Answer : बघेलखण्ड पठार