Reasoning Quiz Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?
(A) बेकर
(B) खरीदार
(C) उपभोक्ता
(D) गेहूँ
      
Answer : उपभोक्ता
Question. 2 - C माता है A और B की । यदि D पति है B, का तो C कौन है D की ?
(A) सास
(B) माता
(C) बहन
(D) चाची
      
Answer : सास
Question. 3 - उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
(A) 36
(B) 35
(C) 34
(D) 37
      
Answer : 37
Question. 4 - सुमा उमा से छोटी है, नेहा सुमा से लम्बी है, सुधा उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है । उमा नेहा से लम्बी है, इनमें से सबसे लम्बा कौन है ?
(A) सुधा
(B) उमा
(C) नेहा
(D) हेमा
      
Answer : हेमा
Question. 5 - यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) बुधवार या मंगलवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार या रविवार
      
Answer : बुधवार या मंगलवार
Question. 6 - यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) मंगलवार
      
Answer : बृहस्पतिवार
Question. 7 - वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ?
(A) 5 नवम्बर
(B) 5 दिसम्बर
(C) 5 अक्टूबर
(D) 5 अगस्त
      
Answer : 5 नवम्बर
Question. 8 - यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
(A) हरा
(B) नारंगी
(C) लाल
(D) पीला
      
Answer : नारंगी
Question. 9 - यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?
(A) E
(B) A
(C) T
(D) M
      
Answer : M
Question. 10 - गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?
(A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
(B) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है
(C) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
(D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है
      
Answer : सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है