Madhya Pradesh Quiz-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - होलकारों की राजधानी कहा थी ?
(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) मंदसौर
      
Answer : इन्दौर
Question. 2 - अहिल्याबाई कहा की प्रसिद्ध शासिका थी ?
(A) मालवा
(B) इन्दौर
(C) खरगौन
(D) उज्जैन
      
Answer : इन्दौर
Question. 3 - ओरछा राज्य की स्थापना किस शासक ने की थी ?
(A) राजा रुद्रप्रताप
(B) रामचन्द्र सेन
(C) जुझारदेव
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : राजा रुद्रप्रताप
Question. 4 - हिन्दी के महाकवि केशव का सम्बन्ध किस राज्य से था ?
(A) इन्दौर
(B) ओरछा
(C) मालवा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : ओरछा
Question. 5 - मध्यप्रदेश का सबसे प्राचीनकाल का महत्वपूर्ण नगर था ?
(A) नागदा
(B) दशपुर
(C) उज्जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दशपुर
Question. 6 - दशपुर मध्यप्रदेश का सबसे प्राचीन काल का नगर हैं, यह नगर वर्तमान में किस जिले के में हैं ?
(A) झाबुआ
(B) मंदसौर
(C) विदिशा
(D) भोपाल
      
Answer : मंदसौर
Question. 7 - दशपुर मध्यप्रदेश का सबसे प्राचीन काल का नगर हैं, यह नगर वर्तमान में किस जिले के में हैं ?
(A) झाबुआ
(B) मंदसौर
(C) विदिशा
(D) भोपाल
      
Answer : मंदसौर
Question. 8 - कौनसा नगर ताम्रपाषाणयुगीन मालवा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था ?
(A) नागदा (उज्जैन)
(B) नवदाटोली (इन्दौर)
(C) दशपुर (मंदसौर)
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : नवदाटोली (इन्दौर)
Question. 9 - नागदा (उज्जैन) के निकट से किस धातु के संस्कृति के प्रमाण मिले हैं ?
(A) तांबा
(B) लौह
(C) पत्थर के औजार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : लौह
Question. 10 - मध्यकाल का महत्वपूर्ण राजनीतिक और व्यापारिक केन्द्र था ?
(A) इन्दौर
(B) नागदा
(C) बुरहानपुर
(D) मालवा
      
Answer : बुरहानपुर