Madhya Pradesh Quiz-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ग्वालियर में सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी ?
(A) माधवराव सिंधिया
(B) दौलतराव सिंधिया
(C) रानोजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया
      
Answer : रानोजी सिंधिया
Question. 2 - मध्यप्रदेश मे किस छावनी ने सबसे पहले सन् 1857 में विद्रोह किया था ?
(A) लश्कर छावनी
(B) सतना छावनी
(C) रायगढ़ छावनी
(D) नीमच छावनी
      
Answer : नीमच छावनी
Question. 3 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिधियों की शुरुआत मध्यप्रदेश में कब हुई थी ?
(A) सन् 1902
(B) सन् 1904
(C) सन् 1901
(D) सन् 1903
      
Answer : सन् 1904
Question. 4 - भोपाल राज्य को भारतीय संघ में कब शामिल किया गया था ?
(A) 10 दिसम्बर, 1949
(B) 15 दिसम्बर, 1950
(C) 1 जून, 1949
(D) 12 जून, 1950
      
Answer : 1 जून, 1949
Question. 5 - किस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य का विभाजन हुआ था ?
(A) 12 नवम्बर, 2000
(B) 1 नवम्बर, 2000
(C) 9 नवम्बर, 2000
(D) 11 नवम्बर, 2000
      
Answer : 1 नवम्बर, 2000
Question. 6 - निम्नलिखित में से कौनसी कृति राजा भोज की हैं ?
(A) समरांगणसूत्रधार
(B) विद्या विनोद
(C) सरस्वती कंठाभरण
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : विद्या विनोद
Question. 7 - कौनसी रानी रामगढ़ की झॉंसी की रानी के नाम से प्रसिद्ध हैं ?
(A) रानी दुर्गावती
(B) रानी अवन्तीबाई
(C) कमला बाई
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : रानी दुर्गावती
Question. 8 - खजुराहो किस वंश की राजधानी थी ?
(A) परमार
(B) कलचुरि
(C) चन्देल
(D) बुन्देल
      
Answer : चन्देल
Question. 9 - चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) पंजाब
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 10 - स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासक था ?
(A) सिंधिया
(B) मालवा
(C) होलकर
(D) मराठा
      
Answer : होलकर