Madhya Pradesh Quiz-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चंदेल राजाओं ने कब करवाया था ?
(A) 1001 से 1026 ई. के मध्य
(B) 950 से 1050 ई. के मध्य
(C) 1077से 1089 ई. के मध्य
(D) 1486 से 1516 ई. के मध्य
      
Answer : 950 से 1050 ई. के मध्य
Question. 2 - ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सुरज्सें ने किसकी स्मृति में कराया था ?
(A) पुत्र स्मृति
(B) पत्नी स्मृति
(C) ऋषि गालब स्मृति
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : ऋषि गालब स्मृति
Question. 3 - ग्वालियर किले में राजा मानसिंह तोमर ने किस मंदिर का निर्माण करवाया था ?
(A) तेली का मंदिर
(B) मान मंदिर
(C) सास-बहू का मंदिर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मान मंदिर
Question. 4 - किस राजा ने ओरछा राज्‍य की स्‍थापना की थी ?
(A) राजा भारती चंद्र ने
(B) राजा नरेन्‍द्र प्रताप ने
(C) राजा मानवेन्‍द्र ने
(D) राजा रूद्रप्रताप ने
      
Answer : राजा रूद्रप्रताप ने
Question. 5 - मध्यप्रदेश में हड़प्पा के समकालीन सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
(A) क्षिप्रा
(B) बेतवा
(C) नर्मदा
(D) चम्बल
      
Answer : नर्मदा
Question. 6 - डॉ. हरि सिंह गौड़ ने सन् 1899 के किस अधिवेशन में भाग लिया था ?
(A) सूरत
(B) लाहौर
(C) मुम्बई
(D) त्रिपुरी
      
Answer : लाहौर
Question. 7 - तानसेन मध्यप्रदेश के किस राजा के दरबार में था ?
(A) होल्कर
(B) राजा रामचन्द्र
(C) जीवाजी राव सिंधिया
(D) परमार
      
Answer : राजा रामचन्द्र
Question. 8 - निम्न में से किस शासक की राजधानी मण्डला थी ?
(A) परमार
(B) गोण्ड की
(C) सिंधिया की
(D) होल्कर की
      
Answer : गोण्ड की
Question. 9 - मध्यप्रदेश के किस शहर को प्राचीन में अवन्तिका कहा जाता था ?
(A) इन्दौर
(B) विदिशा
(C) उज्जैन
(D) धार
      
Answer : उज्जैन
Question. 10 - शुंग वंश के राजा अग्निमित्र का शासन किस क्षेत्र में था ?
(A) देवास
(B) विदिशा
(C) मण्डला
(D) धार
      
Answer : विदिशा