Madhya Pradesh Quiz-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चटकोरा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता हैं ?
(A) गोंड
(B) कोरकू
(C) बैगा
(D) भील
      
Answer : कोरकू
Question. 2 - मध्यप्रदेश राज्य के किस जिलें में "हल्बा" नामक जनजाति पाई जाती हैं ?
(A) इन्दौर
(B) उज्जैन
(C) राजगढ़
(D) बालाघाट
      
Answer : बालाघाट
Question. 3 - निम्न में से भीलों की उपजाति कौनसी हैं ?
(A) बरेला
(B) पटलिया
(C) पण्डो
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - कंवार जनजाति मध्यप्रदेश में किस जिले में मुख्य रूप से निवास करती हैं ?
(A) शहडोल
(B) झाबुआ
(C) रीवा
(D) रायसेन
      
Answer : शहडोल
Question. 5 - टाण्डा किस जनजाति से संबंधित हैं ?
(A) कोरकू
(B) भारिया
(C) बंजारा
(D) भील
      
Answer : बंजारा
Question. 6 - निम्न में से किस जनजाति का संबंध कत्था उद्योग से हैं ?
(A) भील
(B) शहरिया
(C) खैरवार
(D) कुमार
      
Answer : खैरवार
Question. 7 - मध्यप्रदेश राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति हैं ?
(A) बैगा
(B) गोंड
(C) शहरिया
(D) भील
      
Answer : गोंड
Question. 8 - सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौनसा हैं ?
(A) रतलाम
(B) झाबुआ
(C) शहडोल
(D) उज्जैन
      
Answer : झाबुआ
Question. 9 - किस जनजाति का संबंध गोल गधेड़ो विवाह से हैं ?
(A) गोंड
(B) भील
(C) कुमार
(D) कोरकू
      
Answer : भील
Question. 10 - मध्यप्रदेश में किस जनजाति में लमसेना विवाह प्रथा प्रचलित हैं ?
(A) शहरिया
(B) बैगा
(C) कोरकू
(D) भील
      
Answer : बैगा
Question. 11 - सैला नृत्य किस जनजाति के द्वारा किया जाता हैं ?
(A) भील
(B) बैगा
(C) सहरिया
(D) कोरकू
      
Answer : बैगा
Question. 12 - निम्न में से किस जनजाति की उपजाति "नहाला" हैं ?
(A) सहरिया
(B) भील
(C) बैगा
(D) कोरकू
      
Answer : कोरकू