Madhya Pradesh Quiz-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौनसी परियोजना मध्य प्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है?
(A) तुंगभद्रा घाटी
(B) तवा घाटी
(C) नर्मदा घाटी
(D) महानदी घाटी
      
Answer : नर्मदा घाटी
Question. 2 - मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना को लागू किया था ?
(A) 2 मार्च, 2007
(B) 1 जनवरी 2008
(C) 2 फरवरी, 2005
(D) 12 फरवरी, 2006
      
Answer : 2 फरवरी, 2005
Question. 3 - मध्यप्रदेश के कितने जिलों में अब मनरेगा योजना जारी हैं ?
(A) 10
(B) 50
(C) 29
(D) 17
      
Answer : 50
Question. 4 - भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु किया गया था ?
(A) 1970
(B) 1959
(C) 1965
(D) 1978
      
Answer : 1959
Question. 5 - मध्यप्रदेश में कहां पर लाख बनाने का शासकीय कारखाना स्थित हैं ?
(A) बानमौर
(B) उमरिया
(C) झाबुआ
(D) इंदौर
      
Answer : उमरिया
Question. 6 - मध्यप्रदेश का एक मात्र घड़ी बनाने का कारखाना कहां पर हैं ?
(A) हरदा
(B) होशंगाबाद
(C) बैतूल
(D) उज्जैन
      
Answer : बैतूल
Question. 7 - एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयन्त्र मध्यप्रदेश में कहां स्थापित किया गया हैं ?
(A) भोपाल
(B) धार
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर
      
Answer : उज्जैन
Question. 8 - मध्यप्रदेश के किस जिले में अखबार कागज का कारखाना हैं ?
(A) रायसेन
(B) बुरहानपुर
(C) झाबुआ
(D) भोपाल
      
Answer : बुरहानपुर
Question. 9 - राज्य मे शुष्क बन्दरगाह स्थापित किया गया हैं ?
(A) मुरैना
(B) धार
(C) पीथमपुर
(D) गुना
      
Answer : पीथमपुर
Question. 10 - मध्य प्रदेश के एम्पोरियम का नाम हैं ?
(A) वसुधा
(B) मृगनयनी
(C) कलमायी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मृगनयनी