Madhya Pradesh Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जीवाश्‍म राष्‍ट्रीय उद्यान निम्न में से किस जिले में है?
(A) होशंगाबाद
(B) सिवनी
(C) सीधी
(D) मण्‍डला
      
Answer : मण्‍डला
Question. 2 - मध्‍यप्रदेश के निम्न पर्यटन स्‍थलों में से कौन सा अपने मंदिरों के लिये प्रसिद्ध है?
(A) मैहर
(B) भेड़ाघाट
(C) खजुराहो
(D) मांडवगढ़
      
Answer : खजुराहो
Question. 3 - मध्‍यप्रदेश के निम्न जिलों में से किस जिले में सतपुडा पर्वत श्रंखला नहीं है?
(A) हरदा
(B) बैतूल
(C) छिंदवाडा
(D) खण्‍डवा
      
Answer : हरदा
Question. 4 - निम्न साहित्‍यकारों में से कौन मध्‍यप्रदेश से संबंधित नहीं हैं?
(A) शरद जोशी
(B) धर्मवीर भारती
(C) हरिशंकर परसाई
(D) प्रभाकर माचवे
      
Answer : धर्मवीर भारती
Question. 5 - निम्न में से कौन सार्वजनिक प्रतिष्‍ठान नहीं है?
(A) ग्‍वालियर आर्डिनेंस फैक्‍ट्री
(B) जबलपुर एल्‍कलॉयड फैक्‍ट्री, नीमच
(C) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
(D) भोपाल लेदर फैक्‍ट्री
      
Answer : भोपाल लेदर फैक्‍ट्री
Question. 6 - गौर नृत्‍य किस जनजाति से संबंधित है?
(A) माडिया
(B) कोरकू
(C) मुडिया
(D) बैगा दंडामी
      
Answer : माडिया
Question. 7 - सतना में सन 1873 में भरहुत स्तूप की खोज किसने की?
(A) मुलुभावी
(B) अशोक
(C) कनिंघम
(D) हेलियोडोरस
      
Answer : कनिंघम
Question. 8 - कुंभ का मेला उज्जैन में लगता है, यह किस नदी के तट पर लगता है?
(A) सोन
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) क्षिप्रा
      
Answer : क्षिप्रा
Question. 9 - लेसर किरण परमाणु उर्जा अनुसन्धान केंद्र मध्य प्रदेश के किस नगर में स्थापित किया गया है?
(A) जबलपुर
(B) उज्जैन
(C) इंदौर
(D) भोपाल
      
Answer : इंदौर
Question. 10 - मध्‍यप्रदेश में इकबाल सम्‍मान किस क्षेत्र के लिये दिया जाता है?
(A) साम्‍प्रदायिक सदभाव
(B) रचनात्‍मक उर्दू लेखन
(C) राष्‍ट्रीय एकता
(D) शौर्य
      
Answer : रचनात्‍मक उर्दू लेखन