Delhi GK Quiz-22 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली में लोदी वंश का शासन कब से कब तक रहा ?
(A) 1460 ई. से 1480 ई. तक
(B) 1451 ई. से 1495 ई. तक
(C) 1451 ई. से 1507 ई. तक
(D) 1451 ई. से 1526 ई. तक
      
Answer : 1451 ई. से 1526 ई. तक
Question. 2 - निम्न में से लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) इब्राहीम लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) सिंकदर लोदी
(D) इनमें से कोई भी नहीं
      
Answer : बहलोल लोदी
Question. 3 - 1526 ई. में दिल्ली के शासक इब्राहीम लोदी को हराकर दिल्ली व आगरा पर अधिकार किया ?
(A) हुमायूं
(B) बाबर
(C) हेमू
(D) अकबर
      
Answer : बाबर
Question. 4 - मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) हुमायूं
(B) बाबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) इब्राहीम लोदी
      
Answer : बाबर
Question. 5 - बाबर की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा
(A) अकबर
(B) हुमायूं
(C) हेमू
(D) शेरशाह सूरी
      
Answer : हुमायूं
Question. 6 - मुगल शासक बाबर की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 1536 ई. में
(B) 1527 ई. में
(C) 1533 ई. में
(D) 1530 ई. में
      
Answer : 1530 ई. में
Question. 7 - दिल्ली में इंद्रप्रस्थ के खंडहरों पर "दीन पनाह" नगर किसने बसाया था ?
(A) बाबर
(B) इब्राहीम लोदी
(C) हुमायूं
(D) अकबर
      
Answer : हुमायूं
Question. 8 - 1562 ई. में किस मुगल शासक ने युद्धबन्दियों को मुसलमान बनाने की प्रथा को समाप्त किया था ?
(A) जहांगीर
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) हुमायूं
      
Answer : अकबर
Question. 9 - किस मुगल शासक ने जजिया-कर को समाप्त किया ?
(A) जहांगीर
(B) नादिरशाह
(C) अकबर
(D) शाहजहां
      
Answer : अकबर