Uttar Pradesh Gk Quiz-49 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस जिले में "ओखला पक्षी विहार" स्थित हैं ?
(A) मैनपुरी
(B) बलिया
(C) गोण्डा
(D) गौत्तमबुद्ध नगर
      
Answer : गौत्तमबुद्ध नगर
Question. 2 - राज्य का सबसे छोटा पक्षी विहार हैं ?
(A) पटना पक्षी विहार
(B) ओखला पक्षी विहार
(C) नवाबगंज पक्षी विहार
(D) पार्वती पक्षी विहार
      
Answer : पटना पक्षी विहार
Question. 3 - राज्य की स्थानीय भाषा में करेल या कपास मृदा निम्न में से कहॉं जाता हैं ?
(A) पीली मिट्टी
(B) परवा मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
      
Answer : काली मिट्टी
Question. 4 - "काबर" व "मार" राज्य की स्थानीय भाषा में किस मिट्टी को कहॉं जाता हैं ?
(A) तराई मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
      
Answer : काली मिट्टी
Question. 5 - राज्य में अपक्षयन का मुख्य कारण्न क्या हैं ?
(A) वनस्पति क्षेत्र में कटाई द्वारा
(B) रेगिस्तानी क्षेत्र में वायु द्वारा
(C) उपरोक्त सभी
(D) तराई क्षेत्र में जल प्लावन द्वारा
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में गंगा नदी कहॉं प्रवेश करती हैं ?
(A) हमीरपुर के निकट
(B) सहारनपुर में
(C) बिजनौर में
(D) इलाहाबाद में
      
Answer : सहारनपुर में
Question. 7 - उत्तर प्रदेश में "सवाई व समसई" नामक लम्बी घास का उपयोग मुख्य रूप से किसमें होता हैं ?
(A) जानवरों के चारे में
(B) बूसा बनाकर फैक्ट्री में जलाने में
(C) घरो की छत बनाने में
(D) कागज उद्योग मैं
      
Answer : कागज उद्योग मैं
Question. 8 - शीत ऋतु में कौन-सा महीना उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा महीना होता हैं ?
(A) दिसम्बर
(B) जनवरी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) फरवरी
      
Answer : जनवरी
Question. 9 - उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश की सीमा रेखा को स्पर्श करती हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) तिब्बत
      
Answer : नेपाल
Question. 10 - उत्तर प्रदेश को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) अवध प्रान्त
(B) यूनाइटेड प्रोविन्स
(C) उत्तरी प्रान्त
(D) आर्य प्रदेश
      
Answer : यूनाइटेड प्रोविन्स