Uttar Pradesh Gk Quiz-48 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - तॉंबा मुख्य रूप से किन चट्टानों में पाया जाता हैं ?
(A) केवल आग्नेय चट्टानों में
(B) केवल अवसादी चट्टानों में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आग्नेय व परतदार
      
Answer : आग्नेय व परतदार
Question. 2 - उत्तर प्रदेश राज्य में रॉक फॉस्फेट किन क्षेत्रों में पाया जाता हैं ?
(A) मसराना व माल देवता क्षेत्रों में
(B) दुरमाला व किमोई क्षेत्रों में
(C) उपरोक्त सभी
(D) चमसारी व फॉर्मेशन क्षेत्रों में
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले में पाया जाता हैं ?
(A) सोनभद्र जिले में
(B) सहारनपुर जिले में
(C) ललितपुर जिले में
(D) मिर्जापुर जिले में
      
Answer : मिर्जापुर जिले में
Question. 4 - विन्ध्याचल क्षेत्र में स्थित कजराइट व रोहतास नामक स्थानों से कौन-सा उच्च श्रेणी का खनिज उत्पादन होता हैं ?
(A) कोयला
(B) चूना- पत्थर
(C) बॉक्साइट
(D) रॉक फॉस्फेट
      
Answer : चूना- पत्थर
Question. 5 - उत्तर प्रदेश राज्य में खनिज विकास निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1974 ई. में
(B) 1975 ई. में
(C) 1973 ई. में
(D) 1976 ई. में
      
Answer : 1974 ई. में
Question. 6 - उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले में "किशनपुर वन्यजीव विहार" स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1980 ई. में
(C) 1976 ई. में
(D) 1972 ई. में
      
Answer : 1972 ई. में
Question. 7 - राज्य में वन निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों में से कौनसा सही हैं ?
(A) आरक्षित वनों से आवंटित वृक्षों का पालन व निस्तारण
(B) सामाजिक वन के क्षेत्रों में आवंटित वृक्षों का पालन व निस्तारण करना
(C) उपरोक्त सभी
(D) तेन्दू पत्ता के संग्रहण एवं निस्तारण का कार्य
      
Answer : तेन्दू पत्ता के संग्रहण एवं निस्तारण का कार्य
Question. 8 - बेंतीताल पक्षी विहार (भीमराव अम्बेडकर पक्षी विहार) उत्तर प्रदेश के किस जिले में हैं ?
(A) प्रतापगढ़
(B) रायबरेली
(C) सोनभद्र
(D) हमीरपुर
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 9 - विजय सागर पक्षी विहार किन जिलों में हैं ?
(A) आगरा व इलाहाबाद
(B) महोबा व हमीरपुर
(C) उपरोक्त में से कही भी नहीं
(D) इलाहाबाद व मथुरा
      
Answer : महोबा व हमीरपुर
Question. 10 - उत्तर प्रदेश राज्य में "साण्डी पक्षी विहार किस जिले में हैं ?
(A) बलिया में
(B) एटा में
(C) हरदोई में
(D) सहारनपुर में
      
Answer : हरदोई में