Uttar Pradesh Gk Quiz-41 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश में "मेजा ताप विद्युत परियोजना" किस जिले में लगाई जा रही हैं ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) मुजफ्फरनगर
(D) कानपुर
      
Answer : इलाहाबाद
Question. 2 - निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(A) घाटमपुर परियोजना - रमाबाई नगर
(B) पनकी ताप विद्युत केद्र - कानपुर
(C) उपरोक्त सभी सही सुमेलित है
(D) अनपरा ताप विद्युत केन्द्र - सोनभद्र
      
Answer : उपरोक्त सभी सही सुमेलित है
Question. 3 - कोयला पर आधारित "अनपरा ताप विद्युत केन्द्र" कहॉं स्थित हैं ?
(A) सोनभद्र
(B) सहारनपुर
(C) मिर्जापुर
(D) आगरा
      
Answer : सोनभद्र
Question. 4 - "रोजा ताप विद्युत परियोजना" राज्य में कहॉं स्थापित हैं ?
(A) सहारनपुर में
(B) सोनभद्र में
(C) शाहजहॉंपुर में
(D) झॉंसी में
      
Answer : सहारनपुर में
Question. 5 - उत्तर प्रदेश के किस जिले में "पारीछा ताप परियोजना" स्थापित की गई हैं ?
(A) चन्दौली
(B) कानपुर
(C) अलीगढ़
(D) झॉंसी
      
Answer : झॉंसी
Question. 6 - निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(A) औरैया ताप विद्युत केन्द्र - औरैया
(B) दादरी ताप विद्युत परियोजना - गौत्तमबुद्ध नगर
(C) उपरोक्त सभी
(D) ऑंवला ताप विद्युत परियोजना - बरेली
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - 2010 में आयोजित 19वें कॉमनवेल्थ खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता था ?
(A) अनुराज सिंह
(B) इमरान हसन खॉं
(C) उपरोक्त सभी
(D) ओंकार
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - उत्तर प्रदेश खेल विभाग का कार्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(C) वाराणसी में
(D) गोरखपुर में
      
Answer : लखनऊ में
Question. 9 - निम्न में से किसका मेल सही नहीं हैं ?
(A) गुरुगोविन्द - लखनऊ सिंह स्पोर्ट्स
(B) ग्रीन पार्क - कानपुर स्टेडियम
(C) महात्मा गॉंधी - मेरठ स्टेडियम
(D) के डी सिंह - लखनऊ बाबू स्टेडियम
      
Answer : महात्मा गॉंधी - मेरठ स्टेडियम
Question. 10 - उत्तर प्रदेश के किस खिलाड़ी को 19वें कॉमनवेल्थ खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ?
(A) अनुराज सिंह
(B) अलका तोमर
(C) इमरानहसन खान
(D) सोनिया चानू
      
Answer : अलका तोमर
Question. 11 - उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए कौनसी योजना चलाई हैं ?
(A) मिनी डेयरी स्कीम
(B) लक्ष्मी दुग्ध योजना
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) राज्य दुग्ध विकास
      
Answer : मिनी डेयरी स्कीम