Uttar Pradesh Gk Quiz-39 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस कला शैली में बुद्ध की प्रतिमा का पहली बार विकास हुआ ?
(A) मथुरा कला में
(B) गुप्त कला में
(C) मौर्य कला में
(D) अमरावती कला में
      
Answer : मथुरा कला में
Question. 2 - उत्तर प्रदेश में जैन व बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ कहॉं पर हैं ?
(A) कपिलवस्तु
(B) कौशाम्बी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) नरौरा
      
Answer : कौशाम्बी
Question. 3 - राज्य में कुशीनगर किसके लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) बुद्ध का महापरिनिर्वाण
(B) बुद्ध का बोध
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) भगवान बुद्ध का जन्म -स्थल
      
Answer : बुद्ध का महापरिनिर्वाण
Question. 4 - उत्तर प्रदेश राज्य में किस प्रकार का लोहे का उत्पादन होता हैं ?
(A) हेमेटाइट
(B) उपरोक्त दोनों
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मैग्नेटाइट
      
Answer : उपरोक्त दोनों
Question. 5 - उत्तर प्रदेश में "सोहागी बरवा वन्यजीव विहार" किस जिले में स्थित हैं ?
(A) गोण्डा
(B) वाराणसी
(C) ललितपुर
(D) महाराजगंज
      
Answer : महाराजगंज
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में "राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार" किन जिलों में हैं ?
(A) इलाहाबाद व मथुरा
(B) आगरा व इटावा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मेरठ व मुरादाबाद
      
Answer : आगरा व इटावा
Question. 7 - राज्य में हाथियों के संरक्षण के लिए "प्रोजेक्ट एलीफैन्ट" योजना कब शुरु की थी ?
(A) 1992 ई. में
(B) 1990 ई. में
(C) 2000 ई. में
(D) 1995 ई. में
      
Answer : 1992 ई. में
Question. 8 - उत्तर प्रदेश का पहला "वन्यजीव विहार" कौन-सा हैं ?
(A) कैमूर वन्यजीव विहार
(B) कछुआ वन्यजीव विहार
(C) सोहागी बरवा वन्यजीव विहार
(D) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
      
Answer : चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
Question. 9 - निम्न में से कौन-सा पक्षी विहार बलिया जिले में स्थित हैं ?
(A) साण्डी पक्षी विहार
(B) लाख बहोशी पक्षी विहार
(C) सुरहाताल पक्षी विहार
(D) साण्डी पक्षी विहार
      
Answer : सुरहाताल पक्षी विहार
Question. 10 - "पार्वती अरगा पक्षी विहार" राज्य के किस जिले में हैं ?
(A) गोण्डा
(B) उन्नाव
(C) बस्ती
(D) बलिया
      
Answer : गोण्डा