Uttar Pradesh Gk Quiz-33 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एस्बेस्टस खनिज उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाया जाता हैं ?
(A) आगरा
(B) सोनभद्र
(C) ललितपुर
(D) मिर्जापुर
      
Answer : मिर्जापुर
Question. 2 - सेलखड़ी(टाल्क) खनिज का उतुअपादन राज्य के किन जिलो में होता हैं ?
(A) मिर्जापुर व ललितपुर
(B) कानपुरव इलाहाबाद
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) झांसी व हमीरपुर
      
Answer : झांसी व हमीरपुर
Question. 3 - बॉक्साइट राज्य के किन जिलों से प्राप्त होता हैं ?
(A) आगरा व इलाहाबाद
(B) बॉंदा व चन्दौली
(C) उपरोक्त सभी
(D) सहारनपुर व सोनभद्र
      
Answer : बॉंदा व चन्दौली
Question. 4 - 1857 ई. में प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अन्दोलन की शुरुआत सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में कहा से हुई थी ?
(A) इलाहाबाद
(B) मेरठ
(C) कानपुर
(D) मथुरा
      
Answer : मेरठ
Question. 5 - उत्तर प्रदेश में वहाबी आन्दोलन के संस्थापक कौन थें ?
(A) शरियतुल्ला (फरीदपुरा)
(B) अब्दुल वहाब (आजमगढ़)
(C) अशफाक उल्ला (कानपुर)
(D) सैयद अहमद (रायबरेली)
      
Answer : सैयद अहमद (रायबरेली)
Question. 6 - उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर का वहा पार्क जहॉं चन्द्रशेखर आजाद अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए शहीद हो गये थे ?
(A) प्रियदर्शिनी पार्क
(B) नेहरू पार्क
(C) वेलेजली पार्क
(D) अल्फ्रेड पार्क
      
Answer : अल्फ्रेड पार्क
Question. 7 - 1937 ई. में संयुक्त प्रान्त में कांग्रेस की सरकार किसके नेतृत्व में गठित हुई थी ?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त्त के नेतृत्व में
(B) चौधरी खलिकुज्जमा के नेतृत्व में
(C) चन्द्रभानु गुप्त के नेतृत्व में
(D) मोहनलाल सक्सेना के नेतृत्व में
      
Answer : गोविन्द बल्लभ पन्त्त के नेतृत्व में
Question. 8 - 1936 ई. में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय के अध्यक्ष कौन थें ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) पं. जवाहरलाल नेहरु
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पं. जवाहरलाल नेहरु
Question. 9 - निम्न में से कौनसा नगर उत्तर भारत में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था ?
(A) इलाहाबाद
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) दिल्ली
      
Answer : मथुरा
Question. 10 - पांचालों का विस्तार क्षेत्र बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद क्षेत्रों तक था , तथा पांचालों ने अपनी राजधानी किसको बनाया था ?
(A) काम्पिल्य
(B) कौशाम्बी
(C) कुशीनगर
(D) मथुरा
      
Answer : काम्पिल्य