Reasoning Quiz Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) बुधवार
      
Answer : शुक्रवार
Question. 2 - निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 16 वर्ष
      
Answer : 16 वर्ष
Question. 3 - आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ?
(A) निकृष्ट
(B) उदास
(C) नगण्य
(D) स्वार्थी
      
Answer : उदास
Question. 4 - यदि दिसंबर 17, 1899 को शनिवार था, तो दिसंबर 22, 1901 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) शनिवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) शुक्रवार
      
Answer : शनिवार
Question. 5 - पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई
(A) कपड़ा
(B) चमड़ा
(C) लकड़ी
(D) फर्नीचर
      
Answer : फर्नीचर
Question. 6 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) वर्ग फीट
(B) वर्ग इंच
(C) वर्गमूल
(D) वर्ग मीटर
      
Answer : वर्गमूल
Question. 7 - A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माँ
(B) नाना या नानी
(C) पिता
(D) बहन
      
Answer : नाना या नानी
Question. 8 - यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) मंगलवार
      
Answer : मंगलवार
Question. 9 - अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 3से अधिक
      
Answer : 3
Question. 10 - सुनीता लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है, उस पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
(A) 21
(B) 22
(C) 20
(D) 24
      
Answer : 21