Delhi GK Quiz-19 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में किसने आइने-अकबरी व अकबरनामा नामक पुस्तक लिखी है ?
(A) फैजी ने
(B) अब्दुल रहीम
(C) अबुल फजल
(D) हकीम हुमाम ने
      
Answer : अबुल फजल
Question. 2 - किस मुगल शासक ने भारत में ईसाइयों को धर्म का प्रचार करने की अनुमति दी थी ?
(A) अकबर
(B) मोहम्मद आदिलशाह
(C) औरंगजेब
(D) हेमू
      
Answer : अकबर
Question. 3 - 1556 ई. में पानीपत का दूसरा युद्ध अकबर और किसके बीच हुआ था ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) इस्लाम शाह
(C) हेमू
(D) मोहम्मद आदिलशाह
      
Answer : हेमू
Question. 4 - 1555 ई. में सरहिन्द की लड़ाई हुई थी ?
(A) हेमू और अकबर के बीच
(B) आदिलाशाह और हुमायूं के बीच
(C) बैरम खां और हेमू के बीच
(D) हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच
      
Answer : आदिलाशाह और हुमायूं के बीच
Question. 5 - निम्न में किसने दिल्ली व आगरा को जीतकर विक्रमादित्य की उपाधि धारण की ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) हेमू
(C) हुमायूं
(D) आदिलशाह
      
Answer : हेमू
Question. 6 - मुगल शासक अकबर का बचपन में संरक्षक कौन था ?
(A) हेमू
(B) हकीम हुमाम
(C) बैरम खां
(D) मुबारक शाह
      
Answer : बैरम खां
Question. 7 - दीन-ए-इलाही धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था ?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
      
Answer : अकबर
Question. 8 - सिखों के पांचवे गुरु अर्जुनदेव की हत्या किस मुगल शासक ने करवायी थी ?
(A) जहांगीर ने
(B) औरंगजेब ने
(C) शाहजहां ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जहांगीर ने
Question. 9 - 1615 ई. में इंगलैंड के शासक जेम्स प्रथम का राजदूत सर टामस रो किसके के शासन काल में भारत यात्रा पर आया था ?
(A) सिकंदर लोदी
(B) जहांगीर
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
      
Answer : जहांगीर
Question. 10 - जी. टी. रोड (कोलकाता से पेशावर) को दिल्ली के किस शासक ने बनवाया था ?
(A) हुमायू ने
(B) शेरशाह सूरी ने
(C) सिकंदर लोदी ने
(D) गयासुद्दीन तुगलक ने
      
Answer : शेरशाह सूरी ने