Economics Quiz Part - 5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ज्यादा चाय के बगान हैं ?
(A) बिहार
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मणिपुर
      
Answer : असम
Question. 2 - निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उड़ीसा
(D) राजस्थान
      
Answer : उड़ीसा
Question. 3 - भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?
(A) तकनीकी
(B) घर्षणात्मक
(C) संरचनात्मक
(D) चक्रीय
      
Answer : घर्षणात्मक
Question. 4 - मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?
(A) जॉन्सन
(B) महबूब-उल-हक
(C) अमर्त्य सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : महबूब-उल-हक
Question. 5 - बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
(A) आयात बंद
(B) आयात-निर्यात बंद
(C) नियंत्रित पूँजी
(D) निर्यात बंद
      
Answer : आयात-निर्यात बंद
Question. 6 - भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) विहार
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उड़ीसा
      
Answer : उड़ीसा
Question. 7 - किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) रोजगार की शर्तें
(B) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) उद्यमों का स्वामित्व
      
Answer : उद्यमों का स्वामित्व
Question. 8 - देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?
(A) 1965
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1955
      
Answer : 1950
Question. 9 - भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
(A) उत्पत्ति गणना विधि
(B) आय विधि
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : (A) और (B) दोनों
Question. 10 - हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?
(A) जनसंख्या से
(B) साक्षरता से
(C) प्रति व्यक्ति आय से
(D) राष्ट्रीय आय से
      
Answer : राष्ट्रीय आय से