Delhi GK Quiz- 17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहॉं स्थित है ?
(A) आगरा में
(B) दिल्ली में
(C) अजमेर मे
(D) हैदराबाद में
      
Answer : दिल्ली में
Question. 2 - दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1836 ई.
(B) 1825 ई.
(C) 1827 ई.
(D) 1830 ई.
      
Answer : 1836 ई.
Question. 3 - दिल्ली के किस शासक ने अलाई मीनार का काम शुरु करवाया था | बीच में ही शासक की मृत्यु हो जाने पर मीनार अधूरा रह गया |
(A) फिरोज तुगलक ने
(B) गयासुद्दीन तुगलक ने
(C) हुमायूं ने
(D) अलाउद्दीन खिलजी ने
      
Answer : अलाउद्दीन खिलजी ने
Question. 4 - निम्न में से अलाई मीनार किस शहर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) भोपाल
(D) अजमेर
      
Answer : दिल्ली
Question. 5 - देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल दिल्ली में आता है ?
(A) .05 प्रतिशत
(B) .05 प्रतिशत
(C) .010 प्रतिशत
(D) 05 प्रतिशत
      
Answer : .05 प्रतिशत
Question. 6 - लालकिले के भीतर मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) बहादुरशाह जफर
(B) बहादुरशाह जफर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर शाह द्वितीय
      
Answer : औरंगजेब
Question. 7 - दिल्ली में लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर कब घोषित किया गया ?
(A) 28 जून, 2007
(B) 1 जनवरी, 2002
(C) 15 दिसम्बर, 2013
(D) 20 मई, 2010
      
Answer : 28 जून, 2007
Question. 8 - 1235 ई. में दिल्ली में शमसुद्दीन अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) रुकनुद्दीन
(B) रजिया सुल्तान
(C) अलाउद्दीन मसूद
(D) बहराम खां
      
Answer : रजिया सुल्तान
Question. 9 - दिल्ली में सुल्तानगढ़ी का मकबरा भारत का सबसे पुराना मकबरा है | इस मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी ने
(B) अल्तमश ने
(C) गयासुद्दीन तुगलक ने
(D) रजिया सुल्तान ने
      
Answer : अल्तमश ने
Question. 10 - गयासुद्दीन का मकबरा कहॉं स्थित है ?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) मथुरा
      
Answer : दिल्ली