Delhi GK Quiz-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित की गई ?
(A) 1913
(B) 1911
(C) 1915
(D) 1914
      
Answer : 1911
Question. 2 - 1912 ई. में किसको दिल्ली में मुख्य वास्तुकार नियुक्त किया गया था ?
(A) हरबर्ट बेकर
(B) सर डेविड अचटर्नेली
(C) इडविन ल्युटियन
(D) लॉर्ड क्लाइव
      
Answer : इडविन ल्युटियन
Question. 3 - 1912 ई. में भारत की राजधानी दिल्ली के सुसज्जित करने का दायित्व किसे दिया गया ?
(A) इडविन ल्युटियन
(B) सर डेविड अचटर्नेली
(C) लॉर्ड क्लाइव
(D) हरबर्ट बेकर
      
Answer : इडविन ल्युटियन
Question. 4 - दिल्ली का पहला शहर था ?
(A) तुगलकाबाद
(B) सीरी
(C) राय पिथौरा
(D) फिरोजाबाद
      
Answer : राय पिथौरा
Question. 5 - दिल्ली का प्रथम रेजिडेंट और चीफ कमिश्नर था
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) इडविन ल्युटियन
(C) सर डेविड अचटर्नेली
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सर डेविड अचटर्नेली
Question. 6 - बुझा है चिराग-ए-दिल्ली दिल्ली के लिए ऐसा किसने कहा था ?
(A) मुगलों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) दिल्ली वासियों ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दिल्ली वासियों ने
Question. 7 - दिल्ली के किस शासक द्वारा दो गज जमीं भीं न मिली कूचे-ऐ-यार में नामक कविता है ?
(A) मुहम्मदशाह
(B) बहादुरशाह जफर
(C) शाहआलम
(D) औरंगजेब
      
Answer : बहादुरशाह जफर
Question. 8 - 1857 ई. में बहादुरशाह को अंग्रेजों ने कैद करके किस जेल में भेजा जहां उसकी मृत्यु हो गई ?
(A) रंगून
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
      
Answer : रंगून
Question. 9 - 1857 ई. में हिन्दु-मुस्लिमों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी आवाज उठाई उस समय दिल्ली का बादशाह कौन था ?
(A) मुहम्मद शाह
(B) शाहआलम
(C) अहमदशाह
(D) बहादुरशाह जफर
      
Answer : बहादुरशाह जफर
Question. 10 - निम्न में से किसको डंका बेगम की उपाधि मिली थी ?
(A) नूरजहां
(B) जीनत महल
(C) रजिया सुल्ताना
(D) मुमताज
      
Answer : जीनत महल