Economics Quiz Part - 4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 19 अप्रैल
(B) 15 मार्च
(C) 17 मार्च
(D) 22 अप्रैल
      
Answer : 15 मार्च
Question. 2 - उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) इंगलैंड
(C) जापान
(D) चीन
      
Answer : इंगलैंड
Question. 3 - बिहार में सेवा का अधिकार किस वर्ष लागु किया हुआ ?
(A) 2012
(B) 1999
(C) 1980
(D) 2011
      
Answer : 2011
Question. 4 - संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?
(A) 2005
(B) 2010
(C) 1990
(D) 1985
      
Answer : 1985
Question. 5 - भारत में राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मार्च
(B) 10 दिसंबर
(C) 10 अप्रैल
(D) 24 दिसंबर
      
Answer : 24 दिसंबर
Question. 6 - भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1986
(B) 1998
(C) 1980
(D) 1987
      
Answer : 1986
Question. 7 - भारत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) हीरापुर में
(B) मुम्बई में
(C) गुवाहाटी में
(D) देहरादून में
      
Answer : देहरादून में
Question. 8 - भारत में कौन सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मेघालय
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल
      
Answer : केरल
Question. 9 - भारत में सबसे अधिक उपयुक्त अनाज है ?
(A) मक्का
(B) जौ
(C) चावल
(D) गेहूँ
      
Answer : चावल
Question. 10 - कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) गोआ
(D) असम
      
Answer : केरल