Delhi GK Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दिल्ली का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 1360 वर्ग किमी.
(B) 1483 वर्ग किमी.
(C) 1630 वर्ग किमी.
(D) 1553 वर्ग किमी.
      
Answer : 1483 वर्ग किमी.
Question. 2 - दिल्ली की राजकीय भाषा है ?
(A) उर्दू
(B) अंग्रेजी
(C) हिन्दी
(D) पंजाबी
      
Answer : हिन्दी
Question. 3 - दिल्ली का साक्षरता प्रतिशत कितना है ?
(A) 86.34 प्रतिशत
(B) 85.14 प्रतिशत
(C) 89.10 प्रतिशत
(D) 82.45 प्रतिशत
      
Answer : 86.34 प्रतिशत
Question. 4 - दिल्ली का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
(A) 11297
(B) 10560
(C) 12670
(D) 8990
      
Answer : 11297
Question. 5 - सन् 2011 की जनगणना अनुसार प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या (लिंगानुपात) है ?
(A) 872
(B) 910
(C) 866
(D) 859
      
Answer : 866
Question. 6 - 2011 की जनगणनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में दिल्ली का कौन-सा स्थान है ?
(A) 18वां
(B) 19वां
(C) 16वां
(D) 17वां
      
Answer : 18वां
Question. 7 - दिल्ली के उत्तर, पश्चिम व दक्षिण में स्थित राज्य है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : हरियाणा
Question. 8 - दिल्ली के पूर्व में कौन-सा राज्य है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 9 - दिल्ली राज्य की पूर्व से पश्चिम की कुल लम्बाई है ?
(A) 51.90 किमी.
(B) 47.30 किमी.
(C) 60 किमी.
(D) 45 किमी.
      
Answer : 51.90 किमी.
Question. 10 - दिल्ली का राजकीय पक्षी कौन-सा है ?
(A) हंस
(B) गौरैया
(C) तीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : गौरैया