Uttar Pradesh Gk Quiz-24 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस राज्य की राजधानी अहिच्छत्रपुर थी और राज्य का विस्तार बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद हैं ?
(A) पांचाल महाजनपद
(B) काशी महाजनपद
(C) चेदी महाजनपद
(D) कुरु महाजनपद
      
Answer : पांचाल महाजनपद
Question. 2 - उत्तर प्रदेश में कुशीनगर किस महाजनदप की राजधानी रहा है जिसका विस्तार क्षेत्र जिला कुशीनगर था ?
(A) मल्ल
(B) चेदी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) काशी
      
Answer : मल्ल
Question. 3 - चेदी महाजनपद राज्य की राजधानी निम्न में से कौनसी हैं ?
(A) शुक्तिमति
(B) कौशाम्बी
(C) इन्द्रप्रस्थ
(D) मथुरा
      
Answer : शुक्तिमति
Question. 4 - बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु गणराज्य में किस स्थान पर हुआ था ?
(A) लुम्बनी में
(B) सारनाथ में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) रामग्राम में
      
Answer : लुम्बनी में
Question. 5 - 1924-30 ई. के बीच लखनऊ के आस-पास के क्षेत्रों में चल रहे किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) जयमंगल पाण्डे ने
(B) मदारी पासी ने
(C) लाला लाज पतराय ने
(D) लाल बहादुर शास्त्री ने
      
Answer : मदारी पासी ने
Question. 6 - भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1942 ई. में
(B) 1938 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1930 ई. में
      
Answer : 1942 ई. में
Question. 7 - महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी ?
(A) वैशाली में
(B) श्रावस्ती में
(C) राजगृह में
(D) कुशीनगर में
      
Answer : वैशाली में
Question. 8 - राज्य में काशी विद्यापीठ स्थापित कब हुआ था ?
(A) 1921 ई. में
(B) 1924 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1923 ई. में
      
Answer : 1921 ई. में
Question. 9 - प्रथम स्वाधीनता सन्ग्राम में चर्चित नाना साहब का दत्तक पुत्र था ?
(A) बाजीराव द्वितीय
(B) बालाजीराव
(C) तॉंत्या टोपे
(D) धोंधू पन्त
      
Answer : बाजीराव द्वितीय
Question. 10 - अंग्रेजी गवर्नर लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति में उत्तर प्रदेश की कौनसी रियासत अंग्रेजी सरकार के अधीन नहीं थी ?
(A) झॉंसी
(B) कानपुर
(C) जालौन
(D) हमीरपुर
      
Answer : कानपुर