Economics Quiz Part - 3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?
(A) क्राउथर
(B) पीगू
(C) मार्शल
(D) केन्स
      
Answer : केन्स
Question. 2 - किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?
(A) ट्रेस्कॉट
(B) क्राउथर
(C) पीगू
(D) मार्शल
      
Answer : पीगू
Question. 3 - सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?
(A) चेम्सफोर्ड
(B) आर. जी. सरैया
(C) मेक्लेगन
(D) होरेश
      
Answer : आर. जी. सरैया
Question. 4 - गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(A) देशी बैंकर
(B) सहकारी बैंक
(C) व्यापारी
(D) महाजन
      
Answer : महाजन
Question. 5 - इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पटना
(D) कानपुर
      
Answer : मुंबई
Question. 6 - राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गाँधी
(C) महात्मा गाँधी
(D) राजीव गाँधी
      
Answer : महात्मा गाँधी
Question. 7 - एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निर्माण होता है ?
(A) तीनों द्वारा
(B) सेवाओं द्वारा
(C) उद्योगों द्वारा
(D) कृषि द्वारा
      
Answer : तीनों द्वारा
Question. 8 - आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?
(A) जुलाई , 1992
(B) जुलाई , 1980
(C) जुलाई, 1995
(D) जुलाई , 1991
      
Answer : जुलाई , 1991
Question. 9 - इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) सैमसंग
(B) डाबर
(C) नोकिया
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : डाबर
Question. 10 - भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई ?
(A) 1980
(B) 1996
(C) 1992
(D) 1991
      
Answer : 1991