Economics Quiz Part - 2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 अक्टूबर 1951
(B) 15 मार्च 1950
(C) 15 सितम्बर 1950
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 15 मार्च 1950
Question. 2 - लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
(A) नेपाल
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत
      
Answer : भारत
Question. 3 - भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) राष्ट्रिय विकास परिषद
(C) नीति आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
Question. 4 - तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?
(A) माल्थस
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) अमर्त्य सेन
(D) प्रो. केन्स
      
Answer : प्रो. केन्स
Question. 5 - उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(A) व्यवहारिक
(B) सहज
(C) वैज्ञानिक
(D) उपयुक्त तीनों
      
Answer : उपयुक्त तीनों
Question. 6 - अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) मौर्य सिकंदर
(C) चाणक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : चाणक्य
Question. 7 - हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?
(A) पत्र-मुद्रा
(B) साख-मुद्रा
(C) वस्तु मुद्रा
(D) चेक
      
Answer : पत्र-मुद्रा
Question. 8 - आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?
(A) सिक्के
(B) पत्र-मुद्रा
(C) धात्विक मुद्रा
(D) इनमें से सभी
      
Answer : पत्र-मुद्रा
Question. 9 - किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?
(A) चाँदी और सोना
(B) पीतल
(C) ताँबा
(D) लोहा
      
Answer : चाँदी और सोना
Question. 10 - बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) डॉलर
(B) दीनार
(C) टका
(D) रुपया
      
Answer : टका