Uttar Pradesh Gk Quiz-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति के कारण अवध को ब्रिटिश शासन में कब मिलाया था ?
(A) 1875 ई. को
(B) 1856 ई. को
(C) 1865 ई. को
(D) 1870 ई. को
      
Answer : 1856 ई. को
Question. 2 - इलाहाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था ?
(A) 1899 ई. में
(B) 1895 ई. में
(C) 1875 ई. में
(D) 1890 ई. में
      
Answer : 1899 ई. में
Question. 3 - चौरी-चौरा की घटना कब हुई थी ?
(A) 1945 ई. को
(B) 1942 ई. को
(C) 1935 ई. को
(D) 1922 ई. को
      
Answer : 1922 ई. को
Question. 4 - काकोरी ट्रेन में डकैती की घटना कब हुई थी ?
(A) 10 जुलाई, 1923
(B) 12 मई, 1920
(C) 9 अगस्त, 1925
(D) 5 जून, 1924
      
Answer : 9 अगस्त, 1925
Question. 5 - किस तिथि को चन्द्रशेखर आजाद मुठभेड़ में शहिद हुए थे ?
(A) 30 जुलाई, 1920 को
(B) 27 फरवरी, 1931 को
(C) 24 जनवरी, 1927 को
(D) 25 मार्च, 1930 को
      
Answer : 27 फरवरी, 1931 को
Question. 6 - मध्यपाषाण काल के सर्वाधिक साक्ष्य किस स्थान से मिले हैं ?
(A) सराय नाहर राय से
(B) अहिच्छत्र
(C) इलाहाबाद
(D) मथुरा से
      
Answer : सराय नाहर राय से
Question. 7 - उत्तर प्रदेश के वह क्षेत्र जो 1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में सर्वाधिक प्रभावित हुए ?
(A) अवध और बुन्देलखण्ड
(B) बरेली और आगरा
(C) मेरठ और इलाहाबाद
(D) वाराणसी और गोरखपुर
      
Answer : अवध और बुन्देलखण्ड
Question. 8 - किस शासक के द्वारा टोपरा एवं मेरठ स्तम्भलेख को दिल्ली स्थापित करवाया ?
(A) अकबर
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) जहांगीर
      
Answer : फिरोजशाह तुगलक
Question. 9 - उत्तर प्रदेश में कन्नौज किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(A) हिण्डन
(B) यमुना
(C) सरयू
(D) गंगा
      
Answer : गंगा
Question. 10 - चीनी यात्री ह्नेनसॉंग के अनुसार हर्षवर्द्धन के समय उत्तर प्रदेश के नगर को "नगरमहोदय श्री" कहॉंं जाता था ?
(A) कन्नौज
(B) काम्पिल्य
(C) कुशीनगर
(D) आलमगीरपुर
      
Answer : कन्नौज
Question. 11 - ज्योतिषाचार्य वराहमिहिर की जन्म स्थली हैं ?
(A) कुशीनगर
(B) काम्पिल्य
(C) कौशाम्बी
(D) हुलास
      
Answer : काम्पिल्य