Uttar Pradesh Gk Quiz-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सेलखड़ी(टाल्क) खनिज का उतुअपादन राज्य के किन जिलो में होता हैं ?
(A) मिर्जापुर व ललितपुर
(B) कानपुरव इलाहाबाद
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) झांसी व हमीरपुर
      
Answer : झांसी व हमीरपुर
Question. 2 - राज्य के सम्पूर्ण मैदानी भाग पर कौन-सा खनिज पाया जाता हैं ?
(A) यूरेनियम
(B) कंकड़
(C) लौह-अयस्क
(D) जिप्सम
      
Answer : कंकड़
Question. 3 - उत्तर प्रदेश राज्य में "पाइरोफिलाइट" खनिज किन जिलों में पाया जाता हैं ?
(A) कानपुर व इलाहाबाद
(B) हमीरपुर एवं झॉंसी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मिर्जापुर व सोनभद्र
      
Answer : हमीरपुर एवं झॉंसी
Question. 4 - उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में कम वर्षा होती है ?
(A) इलाहाबाद
(B) मथुरा
(C) इनमे से कोई नही
(D) कानपूर
      
Answer : मथुरा
Question. 5 - राज्य की थारू जनजाति द्वारा चावल से बनाई गई मदिरा को कहॉं जाता हैं ?
(A) जाड़
(B) कड़ा
(C) पाड़
(D) माड़
      
Answer : जाड़
Question. 6 - राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं ?
(A) राजी
(B) जौनसारी
(C) बैगा
(D) माहीगीर
      
Answer : जौनसारी
Question. 7 - भुइंया व बुनिया नामक जनजाति राज्य के किस जिले में निवास करती हैं ?
(A) सोनभद्र
(B) मऊ
(C) ललितपुर
(D) महाराजगंज
      
Answer : सोनभद्र
Question. 8 - उत्तर प्रदेश राज्य में थारू जनजाति द्वारा "लठभरवा भोज" कब दिया जाता हैं ?
(A) मृत्यु होने पर
(B) विधवा विवाह के अवसर पर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) त्यौहारों के अवसर पर
      
Answer : विधवा विवाह के अवसर पर
Question. 9 - निम्न में से किस जनजाति का संबंध सही सुमेलित हैं ?
(A) बुक्सा - बिजनौर
(B) खरवार - ललितपुर
(C) थारू - बाराबंकी
(D) माहीगीर - बहराइच
      
Answer : बुक्सा - बिजनौर
Question. 10 - उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं ?
(A) बुक्सा
(B) वनरावत
(C) थारू
(D) खरवार
      
Answer : वनरावत