Uttar Pradesh Gk Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी ?
(A) वैशाली में
(B) श्रावस्ती में
(C) राजगृह में
(D) कुशीनगर में
      
Answer : वैशाली में
Question. 2 - 1946 ई. में किस शहर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था ?
(A) सुरत में
(B) मेरठ में
(C) दिल्ली में
(D) कानपुर में
      
Answer : मेरठ में
Question. 3 - प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के रूप में अंग्रेजी सेना में मेरठ का विद्रोह शुरु कब हुआ था ?
(A) 15 जुलाई, 1857 ई. को
(B) 21 दिसम्बर, 1857 ई. को
(C) 10 मई, 1857 ई. को
(D) 15 जुलाई, 1857 ई. को
      
Answer : 10 मई, 1857 ई. को
Question. 4 - 1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजी सेना के खिलाफ स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाली झॉंसी की रानी के पति का नाम क्या था ?
(A) राजा बाजीराव द्वितीय
(B) राजा बाजीराव
(C) राजा गंगाधर राव
(D) राजा बहादुर राव
      
Answer : राजा गंगाधर राव
Question. 5 - 1857 ई. में अवध में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया था ?
(A) जाट
(B) मराठाओं
(C) गोरखा
(D) मुसलमान
      
Answer : गोरखा
Question. 6 - अक्टूबर, 1921 ई. में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी , और यह सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ था ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना (लखनऊ)
(B) लियाकत अली (दिल्ली)
(C) मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)
(D) मौलाना शौकत अली (इलाहाबाद )
      
Answer : मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)
Question. 7 - सत्यभक्त ने भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला सम्मेलन कहा आयोजित किया था ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) आगरा
      
Answer : कानपुर
Question. 8 - 1925 ई. को उत्तर प्रदेश के किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था ?
(A) अलीगढ़
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) हमीरपुर
      
Answer : कानपुर
Question. 9 - चन्द्रशेखर आजाद किस पार्टी के सदस्य थे ?
(A) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन सेना
(B) आजाद हिन्द फौज
(C) फॉरवर्ड ब्लॉक
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
      
Answer : हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन सेना
Question. 10 - कोशल महाजनपद की राजधानी कहा पर थी ?
(A) आगरा
(B) सारनाथ
(C) श्रावस्ती
(D) इलाहाबाद
      
Answer : श्रावस्ती